` पोंटा साहिब में 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विरसा संभाल गतका मुकाबले
Latest News


पोंटा साहिब में 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विरसा संभाल गतका मुकाबले

Ponta sahib 550th parkash parv in Gatka share via Whatsapp

Ponta sahib 550th parkash parv in Gatka


गुरदीप सिंह सरहाली को हिमाचल प्रदेश ईसमा का को-ऑर्डीनेटर बनाया

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
  नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया और गतका ऐसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विरसा संभाल गतका मुकाबले गुरुद्वारा पोंटा साहिब में करवाए गए। जिनमें उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की गतका टीमों ने भाग लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए को-ऑर्डीनेटर गुरदीप सिंह सरहाली ने बताया कि हरजीत सिंह गरेवाल, प्रधान नेशनल गतका एसोसिएशन और चेयरमैन इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकादमी (ईसमा) के दिशा-निर्देशों के अधीन सिख युद्ध कला संबंधी जागरूकता पैदा करने के मनोरथ अधीन यह विरसा संभाल गतका मुकाबले करवाए गए। जिसमें चोटी के खिलाडिय़ों ने शस्त्र कला के जंगी करतब दिखाए। इस मौके पर प्रवक्ता ने सिख विरसे सम्बन्धी बच्चों को जानकारी दी और श्री गुरू नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बलजीत सिंह सैनी, वित्त सचिव नेशनल गतका एसोसिएशन ने गुरदीप सिंह सरहाली को हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर ईसमा का को-ऑर्डीनेटर और रतनजीत सिंह को हिमाचल प्रदेश गतका एसोसिएशन का संगठित सचिव नियुक्त किया। टूर्नामैंट के दौरान जजमैंट की मुख्य भूमिका नेशनल गतका प्रशिक्षक और रैफऱी विजय प्रताप सिंह की टीम ने बखूबी निभाई। इस मौके पर मुख्य मेहमान हरप्रीत सिंह मैंबर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पोंटा साहिब का विशेष सम्मान किया गया।  इस मौके पर अन्यों के अलावा भाई गुरदीप सिंह पोंटा साहिब, हरिन्दर सिंह गतका प्रशिक्षक, डा. प्रीतम सिंह खेल डायरैक्टर संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी ख्याला, जालंधर, गुरचरन सिंह लाडी, गुरिन्दर सिंह मानसा, जोगराज सिंह फतेहगढ़ साहिब, जत्थेदार हरभजन सिंह उप प्रधान पोंटा साहिब, स. जंगीर सिंह मैनेजर भी उपस्थित थे।

Ponta sahib 550th parkash parv in Gatka

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी