` भगवंत मान द्वारा मानसून की शुरूआत से पहले बाढ़ रोकथाम कामों और सफ़ाई को यकीनी तौर पर मुकम्मल करने के लिए जल स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश
Latest News


भगवंत मान द्वारा मानसून की शुरूआत से पहले बाढ़ रोकथाम कामों और सफ़ाई को यकीनी तौर पर मुकम्मल करने के लिए जल स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश

BHAGWANT MANN DIRECTS ACS WATER RESOURCES TO ENSURE COMPLETION OF CLEANING AND FLOOD PROTECTION WORKS WELL BEFORE ENSUING MONSOON SEASON share via Whatsapp

BHAGWANT MANN DIRECTS ACS WATER RESOURCES TO ENSURE COMPLETION OF CLEANING AND FLOOD PROTECTION WORKS WELL BEFORE ENSUING MONSOON SEASON


घग्गर दरिया के मज़बूतीकरण का लिया जायज़ा और जल मार्गों को साफ़ करने के लिए की हिदायत


राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल स्रोत और वन विभागों को उचित स्थान तलाशने के लिए कहा


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जल स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को हिदायत करते हुये कहा कि मानसून की शुरूआत से पहले-पहले राज्य भर में बाढ़ों के लिए संवेदनशील या दरिया टूटने की संभावनाओं वाले स्थानों पर सफ़ाई और बाढ़ रोकथाम कार्य शुरू कर दिए जाएँ।

 

राज्य की समूची सिंचाई और ड्रेनेज प्रणाली विशेष करके घग्गर दरिया और इसकी सहायक नदियों का जायज़ा लेने के लिए आज प्रातःकाल यहाँ मुख्यमंत्री की सरकारी रिहायश में हुई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये श्री भगवंत मान ने मुख्य इंजीनियर ड्रेनेज को पुलों के निचले जल मार्गों की उचित सफ़ाई और जमा हुई कीचड़ के ढेरों को हटाने के लिए उचित तरीके अपनाने के लिए कहा। इसके इलावा भारी बारिश के दौरान अक्सर दरियाओं ख़ास तौर पर घग्गर दरिया में बाढ़ों की संभावना वाले संवेदनशील स्थानों को मज़बूत करने की भी ताकिद की। मुख्य इंजीनियर ड्रेनेज ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को बताया कि इस प्रोजैक्ट के लिए 67 लाख रुपए की राशि पहले ही मंज़ूर की जा चुकी है।

 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जल स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को यह भी कहा कि मानसून सीजन की शुरूआत से पहले ही बाढ़ रोकथाम कामों को जंगी स्तर पर मुकम्मल किया जाये जिससे लोगों को बाढ़ों के कहर से बचाया जा सके। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव को स्पष्ट किया कि राज्य के सभी डिप्टी कमिशनरों के साथ पूरा तालमेल करते हुये राज्य भर में चल रहे बाढ़ रोकथाम कामों की नियमित तौर पर निगरानी की जाये।

 

राज्य में बाढ़ों के कारण मानवीय जिंदगीयाँ, पशु धन, जायदादें और खड़ी फसलों के हुए भारी नुक्सान पर गहरी चिंता ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने विभाग को लोगों की जान-माल की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए जिससे राज्य में पिछले समय के दौरान आयी बाढ़ों की तरह कोई दुर्घटना या दुखद घटना फिर न घटे। उन्होंने सभी ज़रुरी कामों को समय पर पूरा करने के साथ-साथ आगामी चेतावनियां जारी करने वाली मज़बूत प्रणाली की महत्ता पर ज़ोर दिया।

 

मुख्यमंत्री ने जल स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को वाटर फ्रंट विकसित करने के लिए साईटों (स्थानों) की शिनाखत करने के निर्देश दिए जिससे वाटर स्पोर्टस को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करके पर्यटन की और संभावनाओं का अन्य सुचारू ढंग से लाभ लिया जा सके। उन्होंने वन विभाग को इकौ-टूरिज़्म को उत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक मौके तलाशने के लिए भी कहा।

 

मीटिंग में अन्यों के अलावा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणू प्रसाद, जल स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सरवजीत सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव के. के यादव और मुख्य इंजीनियर ड्रेनेज दविन्दर सिंह शामिल थे।

BHAGWANT MANN DIRECTS ACS WATER RESOURCES TO ENSURE COMPLETION OF CLEANING AND FLOOD PROTECTION WORKS WELL BEFORE ENSUING MONSOON SEASON

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी