` भारतीय वायु सेना और नौसेना ने ऑक्सीजन और चिकित्सा सामग्री लाने ले जाने के प्रयासों में की वृद्धि....
Latest News


भारतीय वायु सेना और नौसेना ने ऑक्सीजन और चिकित्सा सामग्री लाने ले जाने के प्रयासों में की वृद्धि....

Indian Air Force and Navy increase efforts to carry oxygen and medical supplies. share via Whatsapp

Indian Air Force and Navy increase efforts to carry oxygen and medical supplies.

न्यूज डेस्क, नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और भारतीय नौसेना (आईएन) ने मौजूदा कोविड-19 स्थिति से निपटने में ऑक्सीजन कंटेनरों और चिकित्सा उपकरणों को ढोने में नागरिक प्रशासन की सहायता करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। दिनांक 07 मई, 2021 तक वायुसेना के सी-17 विमान ने देश के भीतर से 400 उड़ानें संचालित की हैं, जिनमें 351 उड़ानें 4,904 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 252 ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करने की है। इस दौरान कवर किए गए शहरों में जामनगर, भोपाल, चंडीगढ़, पानागढ़, इंदौर, रांची, आगरा, जोधपुर, बेगमपेट, भुवनेश्वर, पुणे, सूरत, रायपुर, उदयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, ग्वालियर, विजयवाड़ा, बड़ौदा, दीमापुर और हिंडन शामिल थे ।

भारतीय वायुसेना के विमानों ने 1,252 खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ-साथ 1,233 मीट्रिक टन कुल क्षमता के 72 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन भंडारण कंटेनरों को एयरलिफ्ट करने के लिए 59 अंतरराष्ट्रीय सॉर्टीज़ भी कीं। कंटेनर और सिलेंडर सिंगापुर, दुबई, बैंकॉक, यूके, जर्मनी, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से खरीदे गए थे। इसके अलावा सी-17 और आईएल-76 विमानों को इजरायल और सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर, ऑक्सीजन जनरेटर और वेंटिलेटर एयरलिफ्ट करने का ज़िम्मा सौंपा गया है।

भारतीय नौसेना ने मित्र देशों से ऑक्सीजन कंटेनर/सिलिंडर/कंसंट्रेटर एवं संबंधित उपकरण लाने ले जाने के लिये अपने जहाज़ आईएनएस तलवार, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस ऐरावत, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर, आईएनएस त्रिखंड, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दूल को तैनात किया। इसका विवरण इस प्रकार हैं:-

Indian Air Force and Navy increase efforts to carry oxygen and medical supplies.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी