` मुख्यमंत्री के आदेशों पर पंजाब सरकार ने सेवा केन्द्रों और सांझ केन्द्रों के समय में की वृद्धि, अब रविवार को भी कार्यशील रहेंगे केंद्र
Latest News


मुख्यमंत्री के आदेशों पर पंजाब सरकार ने सेवा केन्द्रों और सांझ केन्द्रों के समय में की वृद्धि, अब रविवार को भी कार्यशील रहेंगे केंद्र

ON CM’S DIRECTIVE, PUNJAB GOVERNMENT EXTENDS TIMINGS OF SEWA KENDRAS AND SAANJH KENDRAS, ALSO TO NOW REMAIN OPEN ON SUNDAYS share via Whatsapp

ON CM’S DIRECTIVE, PUNJAB GOVERNMENT EXTENDS TIMINGS OF SEWA KENDRAS AND SAANJH KENDRAS, ALSO TO NOW REMAIN OPEN ON SUNDAYS


 THIS PEOPLE FRIENDLY INITIATIVE TO BE EFFECTIVE FROM APRIL 15

15 अप्रैल से लागू होगा यह लोक-हितैषी प्रयास


इंडिया न्यूज सेंटर,चण्डीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर पंजाब सरकार ने राज्य भर के सभी 320 सेवा केन्द्रों और 506 सांझ केन्द्रों के समय में वृद्धि कर दी है और अब यह केंद्र रविवार को भी कार्यशील रहेंगे। यह लोक-हितैषी निर्णय 15 अप्रैल, 2022 को लागू हो जाएगा।

 

इस प्रयास को लोक-हितैषी बताते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह कदम लोगों को सुचारू ढंग से और नागरिक केंद्रित सेवाओं को समय पर मुहैया करवाने में सहायक होगा।

बताने योग्य है कि सभी जि़ला मुख्यालयों, सब-डिविजऩ और पुलिस थानों के स्तर पर सांझ केंद्र हैं।

 

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के सेवा केन्द्रों और सांझ केन्द्रों का समय सोमवार से शुक्रवार तक दो घंटे बढ़ा दिया गया और यह केंद्र अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि इस समय पर इन केन्द्रों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। सेवा केंद्र और सांझ केंद्र अब हरेक रविवार को भी कार्यशील होंगे और राज्य के नागरिक शनिवार और रविवार को भी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

ON CM’S DIRECTIVE, PUNJAB GOVERNMENT EXTENDS TIMINGS OF SEWA KENDRAS AND SAANJH KENDRAS, ALSO TO NOW REMAIN OPEN ON SUNDAYS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी