` विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिसम्बर-2020 में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से फिरोजपुर मंडल प्रबंधक ने की बात

विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिसम्बर-2020 में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से फिरोजपुर मंडल प्रबंधक ने की बात

Ferozepur Divisional Manager spoke to all the railway employees who retired in December -2020 through video conference share via Whatsapp

Ferozepur Divisional Manager spoke to all the railway employees who retired in December -2020 through video conference

मंडल प्रबंधक ने लोहड़ी,मकर सक्रांति और नर्व वर्ष की शुभकामनाएं दी

मंडल प्रबंधक ने सेवानिवृत कर्चारियों  द्वारा रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

दिसम्बर माह में 39 रेल कर्मियों को लगभग 8.20 करोड़ रूपये समापन देय का किया भुगतान

 इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
शनिवार को फिरोजपुर मंडल कार्यालय में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिसम्बर-2020 में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से फिरोजपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने उनके समापन देय भुगतान के सम्बन्ध में बातचीत की है। सेवानिवृत रेल कर्मियों को जम्मू तवी, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना तथा फिरोजपुर में मुख्य हित निरीक्षक के कार्यालय में बुलाया गया था। दिसम्बर माह में 39 रेल कर्मियों को लगभग 8.20 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया गया। इस विडियो कांफ्रेंस में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक ठाकुर, मंडल कार्मिक अधिकारी चंद्रशेखर, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सीता राम तथा मंडल के हित निरीक्षकों ने भाग लिया।

वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक ठाकुर ने बताया कि सेवानिवृत के पश्चात् 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थित सभी रेलकर्मियों को नववर्ष, लोहड़ी तथा मकर सक्रांति की बधाइयाँ भी दी। उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी पेमेंट का उपयोग सोच-समझ कर करें।

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि वे भारतीय रेलवे की वेबसाइट “अनुभव पोर्टल” पर क्लिक कर अपने अनुभवों (अच्छी बातों) को अपलोड कर सकते हैं। रेलकर्मी अनुभव पोर्टल पर अपना व्यक्तिगत जानकारी भरकर, अपने अनुभव अपलोड कर सकते हैं | इस पोर्टेल में एक सुझाव बॉक्स भी है, जिसके द्वारा रेलवे को सुझाव भी दिया जा सकता है । रेलवे की प्रगति में उनके फीडबैक / सुझाव का उपयोग किया जाएगा।

Ferozepur Divisional Manager spoke to all the railway employees who retired in December -2020 through video conference

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post