` सड़क हादसे में फिरोजपुर रेल डिवीजन के अधिकारी अमित कुमार की मौत
Latest News


सड़क हादसे में फिरोजपुर रेल डिवीजन के अधिकारी अमित कुमार की मौत

Ferozepur Railway Division officer dies in a road accident share via Whatsapp

Ferozepur Railway Division officer dies in a road accident


अभी ढंग से उभर भी नही पाया था राजकुमार की मौत से अमित कुमार की मौत ने झकझोर करके रख दिया मंडल के अधिकारियों को


एक सप्ताह के अंतराल में मंडल ने दो उत्कृष्ट अधिकारियों के साथ-साथ एक आरपीएफ जवान का भी असमय निधन हो गया

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
फिरोजपुर रेल डिवीजन के दिन अच्छे नही चल रहे है। एक बाद एक अधिकारी की मौत ने मंडल कार्यालय को हिलाकर रख दिया है। इसी माह डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना ने जान ले ली थी। अभी मंडल अधिकारी ठीक तरह से गम से उबरे भी नही थे,कि डिवीजन के ही  वरिष्ठ मंडल अभियंता/हेड क्वार्टर अमित कुमार की एक हादसे में मौत हो गई। जैसे ही मंडल अधिकारियों को इस दुखद घटना की सूचना मिली तो मंडल कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ मंडल अभियंता/हेड क्वार्टर अमित कुमार दिनांक- 23.06. 2020 को छुट्टी लेकर सुबह अपने घर बिहार के लिए भाड़े पर गाड़ी लेकर निकले थे। दिनांक-23-24 जून की मध्य रात्रि में लगभग 3 बजे फ़ैजाबाद से लखनऊ के बीच उनकी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होकर शारदा कैनाल में गिर गयी | आगे की सीट पर बैठे दो ड्राईवर किसी प्रकार सकुशल बच गए लेकिन अमित कुमार पिछली सीट पर बेल्ट से बंधे होने के  कारण गाड़ी से नहीं निकल पाए।  लखनऊ रेल मंडल तथा जिला प्रशासन फैजाबाद द्वारा बचाव अभियान चलाया गया। बचाव दल की टीम करीब 7.30 बजे घटनास्थल पर पहुँच गयी  थी। गोतोखोरों ने गाड़ी का पता लगाया और लगभग 10 बजे गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया। गाड़ी से अमित कुमार को निकालने के पश्चात् उनको जिला हॉस्पिटल, फैजाबाद ले जाया गया। जहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पिछले हफ्ते ही वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता/कैरिज एवं वैगन राज कुमार का निधन ह्रदय गति रुकने के कारण हो गया था जो कोरोना संक्रमित थे। फिरोजपुर रेल मंडल अभी इस आघात से उबर भी नहीं पाया था कि अमित कुमार का आकस्मिक निधन, मंडल पर एक वज्रपात की भांति हो गया I वे एक उत्कृष्ट अधिकारी थे जो अपनी ड्यूटी के प्रति पूर्णतया समर्पित थे I उन्होंने ई-ऑफिस, आई.आर.डब्लु.सी.एम.एस. इत्यादि क्षेत्रों में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था। भगवान उनकी आत्मा को सद्गति दे एवं उनके परिवार को दुख की घड़ी में इस विपत्ति को सहने की शक्ति प्रदान करें । एक सप्ताह के अंतराल में मंडल ने दो उत्कृष्ट अधिकारियों के साथ-साथ एक आरपीएफ जवान का भी असमय निधन हो गया था |

Ferozepur Railway Division officer dies in a road accident

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी