` स्कूलों में कौशल प्रयोगशालाओं के लिए 23.65 करोड़ रुपए का अनुदान जारी

स्कूलों में कौशल प्रयोगशालाओं के लिए 23.65 करोड़ रुपए का अनुदान जारी

Education department releases grant of Rs 23.65 crore released for skill labs in 379 government schools share via Whatsapp

Education department releases grant of Rs 23.65 crore released for skill labs in 379 government schools


नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फे्रमवर्क के अंतर्गत 9 ट्रेडों की प्रयोगशालाएं स्थापित की जानी हैं


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पेशामुखी शिक्षा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की लड़ी के अंतर्गत शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के सहृदय यत्नों स्वरूप 379 सरकारी स्कूलों में 23 करोड़ 65 लाख 50 हज़ार की राशि जारी कर दी गई है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला जी ने बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत 9 ट्रेडों की पेशामुखी शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन ट्रेडों में सिक्योरिटी, रिटेल, अप्पैरल, कंस्ट्रक्शन, आई.टी., ब्यूटी एंड वैलनेस, फिज़ीकल एजुकेशन, हैल्थ केयर, ट्रैवल एंड टूरिज्म शामिल हैं। 379 स्कूलों में ये प्रयोगशालाएं स्थापित किये जाने से सभी एन.एस.क्यू.एफ. विषय चला रहे स्कूलों में समूह विद्यार्थियों को अब इन पेशामुखी विषयों का प्रैक्टिकल करने में सुविधा हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि ट्रेड वाइज़ लैब स्थापित करने के लिए यूनिट प्राईस भी निर्धारित किया गया है जिसमें फिजिकल एजुकेशन, रिटेल और ट्रैवल एंड टूरिज्म के लिए 2-2 लाख रुपए, सिक्योरिटी के लिए 2.25 लाख रुपए, अप्पैरल और कंस्ट्रक्शन के लिए 2.50-2.50 लाख रुपए, ब्यूटी एंड वैलनेस और आई.टी. /आई.टी.ई.एस. के लिए 3-3 लाख रुपए और हैल्थ केयर के लिए 5 लाख रुपए जारी किये गए हैं।

जि़लावार भेजे गए अनुदान में जि़ला अमृतसर को 197.25 लाख रुपए, बरनाला को 62.25 लाख, बठिंडा को 161.75 लाख रुपए, फरीदकोट को 57.75 लाख रुपए, फतेहगढ़ साहिब को 27.75 लाख रुपए, फाजिल्का को 94.5 लाख रुपए, फिऱोज़पुर को 101.25 लाख रुपए, गुरदासपुर को 230 लाख रुपए, होशियारपुर को 90 लाख रुपए, जालंधर को 159.5 लाख रुपए, कपूरथला को 47.75 लाख रुपए, लुधियाना को 146.75 लाख रुपए, मानसा को 83.75 लाख रुपए, मोगा को 94 लाख रुपए, एस.ए.एस. नगर को 37 लाख रुपए, श्री मुक्तसर साहिब को 177 लाख रुपए, एसबीएस नगर को 71.25 लाख रुपए, पठानकोट को 58.25 लाख रुपए, पटियाला को 213 लाख रुपए, रूपनगर को 72.25 लाख रुपए, संगरूर को 93.5 लाख रुपए और तरनतारन को 89 लाख रुपए जारी किये गए हैं।

इन प्रयोगशालाओं को स्थापित करने सम्बन्धी जारी की गई हिदायतों में स्पष्ट किया गया है कि जारी किये गए फंड का प्रयोग 6 सदस्यीय कमेटी बनाकर एक महीने के अंदर-अंदर किया जाये। कमेटी में स्कूल प्रमुख, चेयरमैन स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के 2 मैंबर जिनमें से एक महिला सदस्य हो, संबंधित वोकेशनल ट्रेनर और एक अन्य सीनियर अध्यापक को लिया जाये।

कमेटी निर्धारित स्पेसीफिकेशनों के अनुसार ही सामान की खरीद करेगी। किसी भी फर्म को पेशगी अदायगी न की जाये और पूरे रिकार्ड को मेन्टेन भी रखा जाये। यदि सामान घटिया मानक का पाया जाता है या निर्धारित स्पैसीफिकेशन के अनुसार नहीं खरीदा जाता तो इसकी जि़म्मेदारी केवल स्कूल प्रमुख की होगी। उन्होंने कहा कि आई.टी. ट्रेड के खरीदे जाने वाले पूरे सामान और कंप्यूटरों का ए.एम.सी और बीमा भी करवाया जाये।

जारी हिदायतों में कहा गया है कि सैक्टर स्किल काउंसिल द्वारा उन स्कूलों के विद्यार्थियों की ही प्रैक्टिकल असेसमेंट की जायेगी जिन स्कूलों में एन.एस.क्यू.एफ. लैब स्थापित है इसलिए पंजाब ने एन.एस.क्यू.एफ विषय पढ़ा रहे 955 स्कूलों में लैब स्थापित करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।

Education department releases grant of Rs 23.65 crore released for skill labs in 379 government schools

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post