` “पंजाब एवं फिरोजपुर मंडल के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 40 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर आज बोकारो से फिल्लौर (पंजाब) पहुँचेगी”

“पंजाब एवं फिरोजपुर मंडल के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 40 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर आज बोकारो से फिल्लौर (पंजाब) पहुँचेगी”

The first Oxygen Express for Punjab and Ferozepur division will reach Phillaur (Punjab) from Bokaro today with 40 metric tonnes of liquid medical oxygen share via Whatsapp

The first Oxygen Express for Punjab and Ferozepur division will reach Phillaur (Punjab) from Bokaro today with 40 metric tonnes of liquid medical oxygen

न्यूज डेस्क, फिरोजपुर: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय रेल, मिशन मोड में, कोविड-19 महामारी से पीड़ित जनमानस के जीवन की रक्षा के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतरता से परिचालन किया जा रहा है। इस व्यवस्था का उद्देश्य गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों को ऑक्सीजन की यथासमय उपलब्धता को सुनिश्चित कराकर उनके प्राणों की यथासंभव रक्षा करना है। इस महामारी से पीड़ित मानव जीवन की रक्षा हेतु राज्य प्रशासन की आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पंजाब के लिए पहली लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के दो क्रायोजेनिक टैंक जो कल दिनांक 16.05.2021 को शाम में 6.50 बजे बोकारो से चल चुके हैं, आज शाम 5 बजे तब फिल्लौर पहुंचने की उम्मीद है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से 1433 किलोमीटर की दूरी तय करके 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ फिल्लौर पहुंचेगी। यह अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे (औसत 67 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति से मुरादाबाद, सहारनपुर, राजपुरा, साहनेवाल, लुधियाना से गुजरते हुए फिल्लौर पहुंचेगी। इन दोनो टैंकरों के फिल्लौर पहुँचने के बाद इसे पंजाब सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि फिरोजपुर मंडल ऑक्सीजन एक्सप्रेस के परिवहन के मामले में पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा हेतु दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस, एक क्रायोजेनिक कार्गो होने के कारण लिक्विड ऑक्सीजन के परिवहन में कई सीमाएं होती हैं अर्थात् इसको ले जाने के लिए अधिकतम निश्चित गति, इसको लोड करने तथा खाली करने आदि सीमाओं के अंदर इसका परिवहन करना पड़ता है। साथ ही इन ट्रेनों का परिवहन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किया जा रहा है ताकि इनका संचालन बिना किसी रूकावट के हो।

The first Oxygen Express for Punjab and Ferozepur division will reach Phillaur (Punjab) from Bokaro today with 40 metric tonnes of liquid medical oxygen

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post