` पंजाब के 15 स्कूलों में साईंस और कॉमर्स ब्लॉक बनाने के लिए 4.53 करोड़ रुपए की राशि मंजूरः हरजोत सिंह बैंस
Latest News


पंजाब के 15 स्कूलों में साईंस और कॉमर्स ब्लॉक बनाने के लिए 4.53 करोड़ रुपए की राशि मंजूरः हरजोत सिंह बैंस

PUNJAB GOVT APPROVES ₹4.53 CRORE FOR CONSTRUCTION OF SCIENCE AND COMMERCE BLOCKS IN 15 SCHOOLS OF PUNJAB: HARJOT SINGH BAINS share via Whatsapp

PUNJAB GOVT APPROVES ₹4.53 CRORE FOR CONSTRUCTION OF SCIENCE AND COMMERCE BLOCKS IN 15 SCHOOLS OF PUNJAB: HARJOT SINGH BAINS


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को समय के हम उम्र की शिक्षा मुहैया करवाने के मंतव्य से राज्य के 15 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में चालू किये गए साईंस और कॉमर्स ग्रुपों के नये शैक्षिक ब्लॉक बनाने के लिए 4.53 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है।

 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का लक्ष्य राज्य के शिक्षा ढांचे को पूरे देश में से नंबर एक बनाने का है जिसकी पूर्ति के लिए शिक्षा की क्वालिटी में सुधार लाने और इमारतों को शानदार बनाने का काम जारी है।

 

स. बैंस ने बताया कि राज्य के 12 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में नये साईंस ग्रुप चालू किये गए हैं जिनमें ज़िला बठिंडा के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घुद्दा और कन्या स्कूल मंडी कलाँ, ज़िला फाजिल्का के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कुंडल और धरपमुरा, ज़िला जालंधर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लसाड़ा, ज़िला मानसा के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बरेटा लड़कियाँ, झुनीर, खियाला कलाँ लड़कियाँ और करंडी, ज़िला पटियाला के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल करमगड़-शतराना, ज़िला संगरूर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मूणक लड़कियाँ और ज़िला तरन तारन के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल वल्टोहा लड़कियाँ को साईंस ब्लॉक के निर्माण के लिए 33 लाख रुपए प्रति स्कूल की राशि मंज़ूर करके कुल 3.96 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं।

 

उन्होंने बताया कि ज़िला बरनाला के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल भदौड़ लड़कियाँ, ज़िला फाजिल्का के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कल्लर खेड़ा और ज़िला पटियाला के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल करमगढ़-शतराना में कॉमर्स ब्लॉकों के निर्माण के लिए 19.15 लाख रुपए प्रति स्कूल की राशि मंज़ूर करके कुल 57.45 लाख रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है।

शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि वह स्कूलों के सुधार के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं और उनका लक्ष्य है कि पंजाब में ऐसा शिक्षा व्यवस्था विकसित हो जहाँ गरीब आर्थिकता के कारण शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित रहे।

PUNJAB GOVT APPROVES ₹4.53 CRORE FOR CONSTRUCTION OF SCIENCE AND COMMERCE BLOCKS IN 15 SCHOOLS OF PUNJAB: HARJOT SINGH BAINS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी