Latest holiday news punjab, 14thmarch holiday, holi holiday in punjab
न्यूज डेस्क चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अगले शुक्रवार को राज्य में छुट्टी की घोषणा की है। दरअसल, देशभर में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने इस दिन छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे।
इसके अलावा सरकार द्वारा जारी छुट्टियों की सूची में 8 मार्च को भी आरक्षित छुट्टी है। इस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने 8 मार्च को आरक्षित अवकाश घोषित किया है। आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारी साल भर में कोई भी दो आरक्षित छुट्टियां ले सकता है। इस वर्ष पंजाब की आरक्षित छुट्टियों की सूची में 28 छुट्टियां शामिल हैं, जिनमें से सरकारी कर्मचारी अपनी मर्जी मुताबिक कोई भी 2 छुट्टियां ले सकते हैं।