` Air India: यात्रियों को दी राहत, 30 जून तक Free में बदल सकेंगे यात्रा की तारीख...
Latest News


Air India: यात्रियों को दी राहत, 30 जून तक Free में बदल सकेंगे यात्रा की तारीख...

Air India: Relief given to passengers, will be able to change the date of travel to free till 30th June share via Whatsapp

Air India: Relief given to passengers, will be able to change the date of travel to free till 30th June

बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। एयर इंडिया के यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा की तारीख, उड़ान संख्या और सेक्टर में बदलाव कर सकते हैं। यह ऑफर ग्राहकों के लिए 30 जून 2021 तक उपलब्ध है। 

एयर इंडिया ने ट्वीट कर दी जानकारी 

 

इसकी जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट कर दी। ट्वीट पर कंपनी के लिखा कि, 'देश में मौजूदा महामारी की स्थिति के मद्देनजर कंपनी ने इस ऑफर की तारीख को बढ़ा दिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया अपने घरेलू नेटवर्क में यात्रा की तिथि, उड़ान संख्या या सेक्टर में फ्री बदलाव करने की सुविधा को 30 जून 2021 तक बढ़ाया है।'

 

यदि आप भी अपनी यात्रा की तारीख, उड़ान संख्या या सेक्टर में बदलाव करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नियम और शर्तों को पढ़ लें-

1. एयर इंडिया का यह ऑफर सिर्फ घरेलू यात्रा कार्यक्रम के साथ जारी किए गए सभी 098 डॉक्युमेंट्स पर लागू है।

2. आप इस ऑफर का लाभ एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल एप पर जारी टिकटों पर नहीं उठा सकते हैं।

3. इसके लिए इस बात का खास ध्यान रखें कि यात्रा की तारीख 30 जून 2021 को या उससे पहले की होनी चाहिए। यात्री अपने मौजूदा टिकटों की वैधता के अनुसार नई तारीख के लिए दोबारा बुकिंग कर सकते हैं।

4. कंपनी टिकट खरीदने की तारीख पर ध्यान दिए बिना फ्री चेंज ऑप्शन का विकल्प भी दे रही है।

5. मुफ्त परिवर्तन विकल्प का लाभ उठाने वाले यात्रियों को किराया नियमों के अनुसार बदलाव के लिए संबंधित समयसीमा का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

6. अगर आप सेक्टर में बदलाव करना चाहते हैं, तो सिर्फ एक बार ही फिर से जारी करने का शुल्क माफ किया जाएगा। अन्य शुल्क पहले की तरह लागू होंगे।

7. यह ऑफर सभी वर्गों और सभी प्रकार के रियायती टिकटों और एफएफपी रिडेम्पशन टिकटों के लिए भी लागू है।

8. जिन यात्रियों ने पहले से ही किसी छूट के तहत मुफ्त परिवर्तन का लाभ उठाया है, वे इस विकल्प का उपयोग परिवर्तन का अतिरिक्त लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं।

9. एक बार इस नि:शुल्क परिवर्तन का लाभ उठाने के बाद कोई भी परिवर्तन में संबंधित किराया नियम लागू होंगे।





 

Air India: Relief given to passengers, will be able to change the date of travel to free till 30th June

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी