` BJP का पलटवार: राहुल गांधी को बताया "कुंदबुद्धि", केंद्रीय मंत्री ने कहा- अपने परनाना (पंडित जवाहरलाल नेहरू) से पूछो सवाल...

BJP का पलटवार: राहुल गांधी को बताया "कुंदबुद्धि", केंद्रीय मंत्री ने कहा- अपने परनाना (पंडित जवाहरलाल नेहरू) से पूछो सवाल...

Reversal on China: told Rahul Gandhi "Kundbuddhi", Union Minister said- Ask your great-grandfather (Pandit Jawaharlal Nehru) questions share via Whatsapp

Reversal on China: told Rahul Gandhi "Kundbuddhi", Union Minister said- Ask your great-grandfather (Pandit Jawaharlal Nehru) questions

न्यूज डेस्क, नई दिल्लीः
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा से चीनी सेना के पीछे हटाने को लेकर हुए समझौते को लेकर भारत सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत की जमीन चीन को सौंप दी, हमारे पीएम कायर हैं, जिन्होंने चीन के सामने अपना सर झुका दिया। इसपर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने उन्हें अपने परनाना से यह पूछने की सलाह दी है कि किसने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंपा। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे जवानों का मनोबल तोड़ने वाला बयान बताया है।

राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, 'उन्हें अपने परनाना (पंडित जवाहरलाल नेहरू) से पूछना चाहिए कि चीन को भारत का क्षेत्र किसने दिया है। उन्हें जवाब मिल जाएगा... कौन देशभक्त है और कौन नहीं। जनता यह सब जानती है।' वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है।'
प्रधानमंत्री को देना चाहिए था बयान
राहुल गांधी ने चीन सीमा मामले को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि कल रक्षा मंत्री आकर एक छोटा सा भाषण देते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने आकर ऐसा क्यों नहीं कहा। उन्होंने रक्षा मंत्री से बयान देने को क्यों कहा। प्रधानमंत्री को कहना चाहिए कि मैंने भारत की जमीन चीन को दे दी है।
राहुल ने सरकार से पूछे ये सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो रणनीतिक क्षेत्र है, जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? डेपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? इसका जवाब रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री को देना चाहिए।



Reversal on China: told Rahul Gandhi "Kundbuddhi", Union Minister said- Ask your great-grandfather (Pandit Jawaharlal Nehru) questions

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post