` Block: अमेरिकी कानून का उलंघन का हवाले देते हुए, Twitter ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट 1 घंटे रखा बंद...

Block: अमेरिकी कानून का उलंघन का हवाले देते हुए, Twitter ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट 1 घंटे रखा बंद...

Block: Twitter shuts down Ravi Shankar Prasad's account for 1 hour share via Whatsapp

Block: Twitter shuts down Ravi Shankar Prasad's account for 1 hour

ट्विटर ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया 

लेकिन ट्विटर की ओर से रविशंकर प्रसाद को कोई नोटिस नही दिया गया, एक घंटे के बाद ट्विटर ने अकाउंटस को खोल दिया

नेशनल न्यूज डेस्कः ट्विटर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है।  केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच नए आईटी नियमों को लेकर टकराव चल रहा है, उसके बावजूद भी ट्विटर ने केंद्रीय मंत्री के अकाउंटस को एक घंटे तक बंद रखा है। हालांकि ट्विटर ने चेतावनी देते हुए एकाउंटस को एक घंटे के बाद खोल भी दिया है। सोशल मीडिया कंपनी जब एक मंत्री के अकाउंटस को बिना किसी नोटिस के बद कर सकती है, तो आम लोगों के साथ इन कंपनियों का क्या व्यवहार होगा।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया है कि ट्विटर ने करीब एक घंटे तक उनका अकाउंट ब्लॉक रखा। ट्विटर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को फिर से खोल दिया है।

इस मामले पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर की कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4 (8) के घोर उल्लंघन में से एक थी। उन्होंने कहा कि अकाउंट ब्लॉक करने से पहले ट्विटर ने मुझे कोई नोटिस नहीं दिया। बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी की ये कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच नए आईटी नियमों को लेकर टकराव चल रहा है। हालांकि कंपनी ने फिर अकाउंट को खोल दिया।

 

 

 

 

 

Block: Twitter shuts down Ravi Shankar Prasad's account for 1 hour

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post