` Cyber Attack: 45 लाख यात्रियों के क्रेडिट कार्ड के साथ निजी जानकारियां चोरी, क्या हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड?
Latest News


Cyber Attack: 45 लाख यात्रियों के क्रेडिट कार्ड के साथ निजी जानकारियां चोरी, क्या हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड?

Cyber ​​Attack: With 4.5 million passengers' credit cards, personal information stolen, Online Fraud share via Whatsapp

Cyber ​​Attack: With 4.5 million passengers' credit cards, personal information stolen, Online Fraud

बिजनेस डेस्क: एयर इंडिया के यात्री सेवा प्रणाली प्रदाता एसआईटीए ने इस वर्ष फरवरी में एक साइबर हमले का सामना किया। इसकी वजह से 45 लाख यात्रियों के व्यक्तिगत डाटा लीक हो गए। यात्रियों के क्रेडिट कार्ड के साथ हैकरों ने निजी जानकारियां भी चुराई। एयर इंडिया द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि 11 अगस्त 2011 और तीन फरवरी 2021 के बीच एयर इंडिया के निश्चित संख्या में यात्रियों की निजी जानकारी लीक हुई है, जिसमें नाम, जन्म तिथि, मोबाइल या फोन नंबर, पासपोर्ट जानकारी, टिकट जानकारी और क्रेडिट कार्ड डाटा शामिल है। यह अत्यंत चिंता का विषय है। यात्री परेशान हैं कि कहीं वे ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार न हो जाएं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अब यात्री क्या करें?

एयर इंडिया ने कहा है कि, 'हम और हमारे डाटा प्रोसेसर लगातार सुधारात्मक कदम उठा रहे हैं। हम यात्रियों से अपील करेंगे कि वे अपने व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, पासवर्ड बदल लें।'

क्या हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड?

एयर इंडिया ने कहा है कि साइबर हमले में क्रेडिट कार्ड पर लिखे नाम, कार्ड नंबर, एक्सपायर डेट चोरी हो गई हैं, लेकिन डाटा प्रोसेसर के पास कार्ड का सीवीवी नंबर दर्ज नहीं किया जाता है, इसलिए कार्ड के सीवीवी नंबर की चोरी नहीं हुई। ऐसे में क्रेडिट कार्ड ब्योरे का इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड में नहीं हो सकता है। 

किसकी होती है सुरक्षा की जिम्मेदारी?

फरवरी के आखिरी सप्ताह में स्विट्जरलैंड के जिनेवा स्थित एसआईटीए के सर्वर पर यह साइबर हमला हुआ। एसआईटीए यात्री सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एयर इंडिया की तरफ से डाटा प्रोसेसर का काम करता है। यात्रियों के डाटा को अपने सर्वर पर आगे सेवाएं देने के लिए सेव करने और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी एसआईटी की ही होती है। एसआईटीए ने डाटा लीक की पहली सूचना 25 फरवरी को दी थी।

कैसे हो रही है मामले की जांच?

फोरेंसिक विश्लेषण के माध्यम से इसके स्तर और दायरे का पता लगाया जा रहा है और कवायद जारी है। एसआईटीए ने इसकी पुष्टि की है कि घटना के बाद सिस्टम के बुनियादी ढांचे के अंदर किसी भी अनधिकृत गतिविधि का पता नहीं चला है।

क्या कदम उठाए गए?

साइबर हमले के बाद हमले का शिकार होने वाले सर्वरों को सुरक्षित किया गया। बाहरी डाटा सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ संपर्क किया गया। इसकी जानकारी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को भी दी गई। साथ ही एयर इंडिया फ्रिक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम के पासवर्ड भी बदले गए।

 

 

Cyber ​​Attack: With 4.5 million passengers' credit cards, personal information stolen, Online Fraud

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी