` Fake loan app: अगर फोन में इंस्टाल हैं ये एप तो तुरंत करें डिलीट, चीनी नागरिक के खुलासे से हर कोई हैरान
Latest News


Fake loan app: अगर फोन में इंस्टाल हैं ये एप तो तुरंत करें डिलीट, चीनी नागरिक के खुलासे से हर कोई हैरान

Fake loan app: If this app is installed in the phone, then delete it immediately, everyone is surprised by the disclosure of the Chinese citizen share via Whatsapp

Fake loan app: If this app is installed in the phone, then delete it immediately, everyone is surprised by the disclosure of the Chinese citizen

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़ः एप से कर्ज देकर लोगों को ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के शातिरों ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि ठगी के लिए वह छह चीनी एप का इस्तेमाल करते थे। इन्हें डाउनलोड करते ही लोगों के मोबाइल का सारा डाटा उनके पास पहुंच जाता था। ब्लैकमेलिंग और ठगी के इस खेल में उनके साथ 60 एजेंट भी जुड़े थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने इन सभी लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ साइबर सेल ने फर्जी लोन एप मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साइबर ठगों से पूछताछ करने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम भी सेक्टर-17 साइबर सेल थाने पहुंची थी। उन्होंने आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल की हैं। इस दौरान आईबी की टीम ने ट्रांसलेटर की मदद से गिरोह के मास्टरमाइंड चीनी नागरिक वान चेंघुआ से पूछताछ की। इसमें उसने बताया कि वह लोगों को हूग लोन एप, एए लोन एप, जीतू लोन एप, कैश फ्री लोन एप, कैश क्वाइन और फ्लाई कैश लोन एप डाउनलोड करवाता था। इन एप को चीन में बैठे उसके दोस्त ने तैयार किया है।

एसपी केतन बंसल ने बताया कि ये सारे एप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड हो जाते हैं। इन सभी की जानकारी गूगल को दे दी गई है और पत्र लिखकर इन एप को जल्द से जल्द बंद करने को कहा गया है। जिन 60 एजेंटों के नाम सामने आए हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी ताकि उनकी भूमिका का भी पता चल सके।

आरोपियों से बरामद सामान व नकदी।

मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपी 16 तक रिमांड पर

साइबर सेल थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के 10 आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि सात आरोपियों को सोमवार को जेल भेजा था। मास्टरमाइंड वान चेंघुआ (34) और नोएडा के सेक्टर 49 निवासी अंशुल कुमार (25), झारखंड के रांची निवासी परवराज आलम उर्फ सोनू भडाना (32) और दो अन्य आरोपी 16 सितंबर तक रिमांड पर हैं।

Fake loan app: If this app is installed in the phone, then delete it immediately, everyone is surprised by the disclosure of the Chinese citizen

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी