` Punjab: स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर माता कौशल्या अस्पताल पटियाला में टोकन व्यवस्था शुरू

Punjab: स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर माता कौशल्या अस्पताल पटियाला में टोकन व्यवस्था शुरू

On Health Minister's directive, token system started in Mata Kaushalya Hospital Patiala share via Whatsapp

On Health Minister's directive, token system started in Mata Kaushalya Hospital Patiala

न्यूज डेस्क,चंडीगढ़: ई-गवर्नेंस को अपनाकर सबसे आसान तरीके से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की मुख्यमंत्री भगवंत मान की आकांक्षा को पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने माता कौशल्या सरकारी अस्पताल पटियाला में टोकन सिस्टम शुरू किया है ताकि मरीजों को बिना लाइन में खड़े हुए इलाज मिल सके। 

मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा के निर्देश पर यह कम्प्यूटरीकृत तकनीक शुरू की गई है, जैसा कि उन्होंने हाल ही में माता कौशल्या अस्पताल के अपने दौरे के दौरान पाया कि बुजुर्ग और अन्य मरीज कतार में खड़े हैं। पर्ची हासिल करने में काफी समय लगता है।

उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में टोकन प्रणाली शुरू करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को कतार में न लगना पड़े और अपनी बारी के अनुसार आसानी से अपने नुस्खे प्राप्त कर सकें। विशेष रूप से, माता कौशल्या सरकारी अस्पताल के ब्लॉक-ए में ओपीडी में विभिन्न परीक्षणों के लिए सामान्य पर्ची प्रदान करने के अलावा गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, वृद्ध रोगियों, आयुष्मान योजना के रोगियों के लिए कम्प्यूटरीकृत फाइलें पहले से ही बनाई जा रही थीं।

 

 

 

On Health Minister's directive, token system started in Mata Kaushalya Hospital Patiala

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post