` SBI का नया नियम: 4 घंटे खुलेगा बैंक और मिलेंगी सिर्फ ये चार सुविधाएं
Latest News


SBI का नया नियम: 4 घंटे खुलेगा बैंक और मिलेंगी सिर्फ ये चार सुविधाएं

New rule of SBI: Banks will open 4 hours, SBI Bank new rules 2021 share via Whatsapp

New rule of SBI: Banks will open 4 hours, SBI Bank new rules 2021

बिजनेस डेस्क: कोरोना काल में वैसे ही देश का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दूसरी कोरोना लहर के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन व अन्य पाबंदियां लगी हुई हैं। लेकिन लोगों की सुविधाओं के लिए बैंक चालू हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों के शीर्ष संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन यानी आईबीए ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है। मालूम हो कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यह नियम लागू कर दिया है। 

SBI ने लागू किया नियम 

एसबीआई की शाखाओं में अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही काम होगा। एसबीआई शाखाओं में ग्राहकों को चार प्रमुक सेवाएं दी जाएंगी, जो निम्नलिखित हैं-

1. कैश निकासी या कैश जमा

2. चेक की सुविधा

3. ड्राफ्ट, आरटीजीएस और एनईएफटी

4. सरकारी चालान से जुड़े काम  

कब तक प्रभावी रहेंगे नए नियम?

आईबीए के सलाह दी है कि खुलने और बंद होने का नया नियम 31 मई तक प्रभावी रहना चाहिए। कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है। 

बैंक कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले महीने आईबीए ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के संयोजकों से कहा कि वह संबंधित राज्यों में व्याप्त कोविड-19 की स्थिति और जरूरतों के मुताबिक बैंक शाखाओं की मानक परिचालन प्रक्रिया (SoP) में सुधार कर सकते हैं। हालांकि, कोरोना के मामलों के हिसाब से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति यह तय करेगी कि इस नियम को किन क्षेत्रों में लागू करना चाहिए। 

चार मुख्य सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश

आईबीए ने बैंकों को चार मुख्य सेवाएं मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। ये अनिवार्य सेवाएं कैश निकासी, कैश जमा, सरकारी व्यवसाय और रेमिटेंस से जुड़ी हैं। आईबीए ने कहा कि संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राज्य स्तरीय बैंकिंग समितियां स्थिति का जायजा लेंगी और इस पर विचार करेंगी कि अनिवार्य सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाओं की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

 

 

New rule of SBI: Banks will open 4 hours, SBI Bank new rules 2021

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी