` Share Market Today: कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता, सेंसेक्स 1024 अंक फिसला, जानें बाजार में गिरावट की 5 बड़ी वजह

Share Market Today: कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता, सेंसेक्स 1024 अंक फिसला, जानें बाजार में गिरावट की 5 बड़ी वजह

Share Market Today: Corona raised investor concerns, Sensex slipped 1024 points, know 5 major reasons for market downfall share via Whatsapp

Share Market Today: Corona raised investor concerns, Sensex slipped 1024 points, know 5 major reasons for market downfall

बिजनेस डेस्कः
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके वजह से शेयर बाजार में अब गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला। 996 शेयरों में तेजी आई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद बाजार में जोरदार गिरावट आई।
बाजार में गिरावट के कारणः

1. देश में फिर से बढ़ रहे कोविड के मामले
भारत में COVID-19 मामलों की बढ़ती चिंताओं से बाजार की प्रभावित हो रहा है. महाराष्ट्र ने पिछले सप्ताह COVID- 19 के मामलों में हुए इजाफे के बाद नए नियम जारी किए हैं. पिछले चार हफ्तों में, राज्य में बढ़े कोरोना के मामलों से सभी लोग काफी चिंतित है. बता दें कोरोना के मामले 18,200 से बढ़कर 21,300 हो गए हैं.
2. बढ़ती महंगाई भी है कारण
विश्लेषकों का मानना ​​है कि 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजार में चिंता है. यह मुद्रास्फीति का भी कारण हो सकता है. इसके अलावा, यह इक्विटी वैल्यूएशन की तुलना में बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विजयकुमार के मुताबिक, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में 1.36 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है, जो मुद्रास्फीति में संभावित वृद्धि के बारे में बाजारों की चिंता को दर्शाता है.
3. एफपीआई इंफ्लो में गिरावट
विशेषज्ञों ने बताया कि बढ़ते कोरोनावायरस मामलों और उच्च मूल्यांकन पर चिंता का विषय एफपीआई इंफ्लो भी है. भले ही एफपीआई भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहा हो, लेकिन प्रवाह की गति धीमी हो गई है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई नेट ने 19 फरवरी को भारतीय इक्विटी बाजार में 118.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
4. ग्लोबल संकेतों का असर
ग्लोबल संकेतों से निवेशकों में घर वापसी देखने को मिली है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. अमेरिका में DOW FUTURES करीब 75 अंक ऊपर है। एशिया की भी मजबूत शुरुआत हुई थी.
5. टेक्निकल कारण
पिछले हफ्ते, निफ्टी में गिरावट का रुख देखने को मिला है. समीत चव्हाण, चीफ एनालिस्ट-टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स, एंजेल ब्रोकिंग ने कहा कि हमें निफ्टी के 14,750-14,550 के प्रमुख सपोर्ट जोन पर नजर बनाकर रखनी है.
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, कोल इंडिया, गेल, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और रियल्टी की शुरुआत गिरावट पर हुई। वहीं मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 11.96 अंक (0.02 फीसदी) नीचे 50,877.80 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 49.20 अंक (0.33 फीसदी) ऊपर 15,031.00 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 222.82 अंक (0.43 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,101.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64.50 अंक यानी 0.43 फीसदी नीचे 15,054.50 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 434.93 अंक (0.85 फीसदी) नीचे 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share Market Today: Corona raised investor concerns, Sensex slipped 1024 points, know 5 major reasons for market downfall

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post