` आंतकी संगठन की बौखलाहट, आँन लाइन मैगजीन के माध्यम से सेना को दी धमकी

आंतकी संगठन की बौखलाहट, आँन लाइन मैगजीन के माध्यम से सेना को दी धमकी

share via Whatsapp



नेशनल डेस्कः
जम्मू-कशमीर में भाजपा द्वारा सर्मथन वापस लेने के बाद भारतीय सेना आतंकवादियों का सफाया करने के लिए उन पर कहर बनकर टूट पड़ी है। बौखलाट में आंतकी संगठन लस्कर-ए तैयबा ने एक आँन लाईन मैगजीन की शुरुआत की जिसका नाम Wyeth रखा है। मैगजीन के माध्यम से आंतकी संगठन ने हमारी भारतीय सेना को ललकारने की हिमाकत की है। यहां बताना जरुरी है कि यह वही संगठन है जिसने मुंबई हमले को अंजाम दिया था। इस मैगजीन के हवाले से आतंकियों ने कहा है कि कश्मीर में साल 2018 भारतीय सुरक्षाबलों के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है। ऑनलाइन उपलब्ध इस मैगजीन में लश्कर-ए-तैयबा के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी का इंटरव्यू छपा है जिसमें गजनवी ने कहा है कि उसका संगठन आम आदमी और कश्मीर के संघर्ष का समर्थन करता है। उसने यह भी कहा है कि कश्मीर का समर्थन करना पाकिस्तान का नैतिक और कानूनी दायित्व है। यह मैगजीन अंग्रेजी में उपलब्ध है। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चल रहा है। इसे सबसे पहले 2017 में शुरू किया गया था। इस दौरान काफी आतंकियों को सेना ने मौत के घाट उतारा था।बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर के सरगना दाऊद अहमद सोफी के साथ उसके तीन साथियों को नौशेरा गांव में हुई मुठभेड़ में मार गिराया है और अब 21 आतंकी सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में हैं।वही शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. इससे पहले गुरुवार को भी सेना ने पुलवामा के त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया था. सेना की सख्त कार्रवाई से आतंकियों में बौखलाहट है।


OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post