` आखिर क्यों इस बर्गर को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़, इतने साल बाद भी नहीं हुआ खराब
Latest News


आखिर क्यों इस बर्गर को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़, इतने साल बाद भी नहीं हुआ खराब

After all, why did the crowd start to see this burger, even after so many years it was not spoiled share via Whatsapp

After all, why did the crowd start to see this burger, even after so many years it was not spoiled

 

इंडिया न्यूज सेंटर,डेस्कः आप में से ज्यादातर लोग फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं, और अगर वो गर्म-गर्म हो तो उसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है। लेकिन हम आपको बताने वाले हैं उस बर्गर और फ्राइज के बारे में खास जो 10 साल तक पड़े होने के बाद भी खाने के लायक हैं। यही नही बल्कि उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा होती है। आखिर क्यों ये इतने साल से नही हुआ खराब आइए आप भी जानिए। असल में 10 साल पहले यानी साल 2009 में आइसलैंड में आर्थिक मंदी आई थी, जिसकी वजह से मैकडोनाल्ड्स ने अपने तीन स्टोर बंद कर चुका था। जिनमे से एक स्टोर राजधानी रेक्याविक में भी है। जॉर्टर मरासन नाम के व्यक्ति ने 31 अक्टूबर, 2009 को यही से आखिरी बार वो बर्गर और फ्राइज खरीदा था और उसे सुरक्षित रख दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उस बर्गर और फ्राइज को दक्षिणी आइसलैंड के स्नोत्रा हाउस के हॉस्टल के एक कमरे में कांच के जार में रख दिया है। वही हॉस्टल के मालिक सिगी सिगुरदुर ने कहा है कि बर्गर और फ्राइज काफी पुराने हो चुके है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि वो अभी भी सुरक्षित हैं। सोशल मीडिया पर भी यह बर्गर और फ्राइज काफी चर्चित हो गया है।

After all, why did the crowd start to see this burger, even after so many years it was not spoiled

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी