` आसमानी बिजली का टूटा कहर, दो बच्चों की मौत, माता पिता भी झुलसे
Latest News


आसमानी बिजली का टूटा कहर, दो बच्चों की मौत, माता पिता भी झुलसे

Sky lightning wreak, two children die, parents also scorch share via Whatsapp


Sky lightning wreak, two children die, parents also scorch


नवीन गोयल,मुज़फ्फरनगरः
शुक्रवार रात तेज़ हवा व बारिश के साथ आए तूफान ने कहर बरपा कर दिया। शुकतीर्थ गंगा खादर में स्थित झोंपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिससे मज़दूर का परिवार झुलस गया। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया व माता पिता को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ्फरनगर के गंगा खादर क्षेत्र में शाहलून का परिवार झोंपड़ी डालकर फसल की रखवाली कर रहा था कि तेज़ बारिश के बीच झोंपड़ी पर तेज़ धमाके के साथ आसमानी बिजली गिर गयी जिससे झोंपड़ी में आग लग गयी जिसमे 45 वर्षीय शाहलून उसकी पत्नी 40 वर्षीय साजिदा व उनके 13 वर्षीय बेटा नाज़िम और 11 वर्षीय जीशान झुलस गये। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ से उन्हें ज़िला चिकित्सालय रैफर किया गया। जहाँ चिकित्सकों ने नाज़िम व जीशान को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुँचे क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा ने घटना की जानकारी की है ।

Sky lightning wreak, two children die, parents also scorch

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी