` कोरोनाः केंद्र सरकार का फैसला 1 अप्रैल से 45 साल के उपर सभी को लगेगा टीका
Latest News


कोरोनाः केंद्र सरकार का फैसला 1 अप्रैल से 45 साल के उपर सभी को लगेगा टीका

Corona: Decision of Central Government from April 1, everyone will get vaccine over 45 years share via Whatsapp


Corona: Decision of Central Government from April 1, everyone will get vaccine over 45 years


नेशनल न्यूज डेस्कः
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने एलान किया कि एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अब 45 साल से ऊपर के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं। अब नियम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए नहीं है, बल्कि अब 45 साल से ज्यादा उम्र के आम नागरिक भी टीका लगवा सकेंगे।

पहले इन लोगों को लग रहा था टीका
बता दें कि अब तक 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोगों को सिर्फ अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक पूरे देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें 80 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 32.54 लाख डोज लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश में टीका लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है।

अब तक इन लोगों को लगा टीका

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, अब तक 78,59,579 स्वास्थ्यकमियों को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 49,59,964 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी डोज भी ले चुके हैं। वहीं, 82,42,127 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक मिल गई है और 29,03,477 फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी खुराक ले चुके हैं। इसके अलावा 42,98,310 लाभार्थी वे हैं, जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 करोड़ से ज्यादा (2,02,31,137) लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

Corona: Decision of Central Government from April 1, everyone will get vaccine over 45 years

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी