` दिल्ली की अदालत में हड़ताल जारी, वकीलों ने संसद घेरने का किया ऐलान

दिल्ली की अदालत में हड़ताल जारी, वकीलों ने संसद घेरने का किया ऐलान

Strike continued in Delhi court, lawyers announced to surround Parliament share via Whatsapp

Strike continued in Delhi court, lawyers announced to surround Parliament

 

इंडिया न्यूज़ सेंटर : तीस हजारी अदालत में वकीलों और पुलिस के बीच का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वकीलों ने बुधवार को बैठक कर 20 नवंबर को संसद का घेराव करने का फैसला किया है। वकीलों का दावा है कि दिल्ली के साथ एनसीआर के वकील भी घेराव में शामिल होंगे। दिल्ली की सभी बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह शर्मा एवं महासचिव धीर सिंह कसाना ने बयान जारी करते हुए कहा कि संसद के घेराव में अब केवल दिल्ली ही नहीं एनसीआर के वकील भी शामिल होंगे। साथ ही देशभर से वकीलों के जुटने पर भी विचार किया जा रहा है। इस पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा।समन्वय समिति की बैठक में बुधवार को तय किया गया कि 18 नवंबर से संसद का सत्र शुरू होने वाला है और वह अपने आंदोलन को व्यापक रूप देना चाहते हैं। ऐसे में संसद का घेराव करने का फैसला लिया गया है। अधिवक्ताओं का यह भी कहना था कि पुलिस के अधिकारी इस घटना के लिए जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों को बचाने में लगे हैं, जबकि यह नहीं देख रहे कि पुलिसकर्मियों ने कानून का दायरा तोड़ते हुए निहत्थे वकीलों पर गोली चलाई।

Strike continued in Delhi court, lawyers announced to surround Parliament

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post