` पिम्स में कोरोना वेक्सीन के दूसरे चरण की शुरूआत

पिम्स में कोरोना वेक्सीन के दूसरे चरण की शुरूआत

PIMS gears up to roll out second phase of Covid Vaccination drive share via Whatsapp

PIMS gears up to roll out second phase of Covid Vaccination drive


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
  पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) में कोरोनावेक्सीन के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। जानकारी देते हुए पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि दूसरे चरण 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाने की शुरूआत पिम्स में हो चुकी है। वेक्सीन लगाने के लिए लोग पिम्स में आ रहेहैं।

उन्होंने बताया कि सरकारी वेबसाइट www.cowin.gov.in).  में लोग पहले अपने आप को रजिस्टर करके पिम्स में वेक्सीन लगवाने के लिए आ सकते हैं।

पिम्स की डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. कुलबीर कौर ने कहा कि कोरोना वेक्सीन का दूसरा चरणभी काफी महत्वपूर्ण है। इसमें 60 साल से अधिक आयु के लोगों को वेक्सीन लगाई जाएगी। उन्होने अपील की कि लोग वेक्सीन जरूर लगवाएं ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि वेक्सीन लगवाने के बाद भी सरकारी गाइडलाइंस का पालन करना बहुत जरूरी है, जैसे कि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग आदि।

PIMS gears up to roll out second phase of Covid Vaccination drive

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post