` राष्ट्रीय तंम्बाकू नियंत्रण एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
Latest News


राष्ट्रीय तंम्बाकू नियंत्रण एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

share via Whatsapp



विश्वविद्यालयों में जाकर तंम्बाकू नियत्रंण से सम्बन्धित सूचना का प्रचार प्रसार

सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री के पोस्टर चस्पा किया जाए

सोनू शर्मा, गौतमबुद्धनगरः
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कैम्प कार्यालय में जिला तम्बाकू कार्यक्रम के अंतर्गत जिलास्तरीय समन्वय कमेटी, अनुश्रवण कमेटी एवं प्रर्वतन दल की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिला राष्ट्रीय तंम्बाकू नियंत्रण एवं जिल स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि  कि उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से तंम्बाकू को नियंत्रण करने के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। संचालित कार्यक्रमों के सरलता से लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा तंम्बाकू नियत्रण के कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने निर्देश दिये कि तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों को अभियान चलाकर जागरूक किया जाये और तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में उनको विस्तार से बताया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त सार्वजनिक स्थल, दफ्तरों, कोर्ट परिसर, थानों आदि पर धूम्रपान जानलेवा है जैसे पम्पलैट चस्पा कर दिया जायें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सकें और ऐसे सभी स्थानों पर धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने ने कहा कि इस समिति से जुड़े सभी अधिकारी जनपद के सभी शिक्षा संस्थानों में जाकर व्यापक स्तर से विद्यार्थियों को डिबेट के जरिये जागरूक करें। सभी विश्वविद्यालयों में जाकर तंम्बाकू नियत्रंण से सम्बन्धित सूचना का प्रचार प्रसार करते हुए सूचना पटल पर चस्पा करें। उन्होंने यह भी कहा कि लेबर क्लास, फैक्ट्री वर्कर, झुग्गियों-झोपडि़यों में रहने वाले लोग तथा स्कूल के छात्र छात्राओं को व्यापक स्तर से अभियान चलाकर तंम्बाकू एवं गुटका के सेवन से होने वाली बिमारियों को विस्तार से बताकर जागरूक किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त सार्वजनिक स्थल, दफतरों, कोर्ट परिसर, थानों आदि पर धुम्रपान जानलेवा है जिन्दगी चुनो तंम्बाकू नहीं जैसे पम्पलैट चस्पा कर दिया जायें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सकें और ऐसे सभी स्थानों पर धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी