` स्कूलों की साईंस लेबोरेटरियां, कंप्यूटर लेबोरेटरियों और लाईब्रेरियों की कायाकल्प करने के लिए 3.27 करोड़ रुपए की राशि जारी

स्कूलों की साईंस लेबोरेटरियां, कंप्यूटर लेबोरेटरियों और लाईब्रेरियों की कायाकल्प करने के लिए 3.27 करोड़ रुपए की राशि जारी

On the directions of Singla Rs. 3.27 crore released for renovation of school science labs, computer labs and libraries share via Whatsapp


On the directions of Singla Rs. 3.27 crore released for renovation of school science labs, computer labs and libraries




इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की हिदायतों पर स्कूलों की साईंस लैबोरेटरियों, कंप्यूटर लैबोरेटरियों और लाईब्रेरियों की कायाकल्प करने के लिए 3.27 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी कर दी है।

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त कार्यों के लिए राज्य के 3638 स्कूलों के लिए 327.42 लाख रुपए की राशि की व्यवस्था की गई है। शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार ने एक पत्र के द्वारा साईंस लैबोरेटरियों, कंप्यूटर लैबोरेटरियों और लाईब्रेरियों को स्मार्ट लैब्ज़ /लाईब्रेरी में तबदील करने के निर्देश दिए हैं जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बढ़िया माहौल मिल सके। इस कार्य के लिए प्रति स्कूल 9 हज़ार रुपए उपलबध करवाए गए हैं।

प्रवक्ता के अनुसार इस राशि से स्कूलों की साईंस लैबोरेटरियों, कंप्यूटर लैबोरेटरियों और लाईब्रेरियों को स्मार्ट लैबोरेटरियों/लाईब्ररियों में पेंट, फ्लैक्स, डोर मेट, खिड़की और दरवाजों के पर्दों, वॅाल क्लोक, डिस्प्ले बोर्डों, अखबारों, रीडिंग स्टैंड, सिलेबस हैंडलर आदि की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही फर्नीचर को भी रंग के साथ नया रूप दिया जायेगा। प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूल बुनियादी ढांचे को नया रूप देने का संकल्प लिया हुआ है और इसी दिशा में यह फंड जारी किये गए हैं।

प्रवक्ता के अनुसार ज़िला अमृतसर के 227 स्कूलों के लिए 20.43 लाख रुपए, बरनाला के 90 स्कूलों के लिए 8.10 लाख रुपए, बठिंडा के 202 स्कूलों के लिए 18.18 लाख रुपए, फरीदकोट के 85 स्कूलों के लिए 7.65 लाख रुपए, फतेहगढ़ साहिब के 81 स्कूलों के लिए 7.29 लाख रुपए, फाजिल्का के 147 स्कूलों के लिए 13.23 लाख रुपए, फ़िरोज़पुर के 125 स्कूलों के लिए 11.25 लाख रुपए, गुरदासपुर के 207 स्कूलों के लिए 18.63 लाख रुपए, होशियारपुर के 269 स्कूलों के लिए 24.21 लाख रुपए, जालंधर के 273 स्कूलों के लिए 24.57 लाख रुपए, कपूरथला के 132 स्कूलों के लिए 11.88 लाख रुपए, लुधियाना के 343 स्कूलों के लिए 30.87 लाख रुपए, मानसा के 131 स्कूलों के लिए 11.79 लाख रुपए, मोगा के 168 स्कूलों के लिए 15.12 लाख रुपए, श्री मुक्तसर साहिब के 153 स्कूलों के लिए 13.77 लाख रुपए, पठानकोट के 81 स्कूलों के लिए 7.29 लाख रुपए, पटियाला के 203 स्कूलों के लिए 18.27 लाख रुपए, रूपनगर के 114 स्कूलों के लिए 10.26, शहीद भगत सिंह नगर के 105 स्कूलों के लिए 9.45 लाख रुपए, संगरूर के 221 स्कूलों के लिए 19.89 लाख रुपए, एस.ए.एस. नगर के 109 स्कूलों के लिए 9.81 लाख रुपए और तरन तारन के 172 स्कूलों के लिए 15.48 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं।

On the directions of Singla Rs. 3.27 crore released for renovation of school science labs, computer labs and libraries

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post