` हेगड़े के बयान से घिरी भाजपा बोले" हमने सरकार बनाने का नाटक किया"

हेगड़े के बयान से घिरी भाजपा बोले" हमने सरकार बनाने का नाटक किया"

Hegde's statement, BJP said "we pretended to form the government" share via Whatsapp

 Hegde's statement, BJP said "we pretended to form the government"



नेशनल डेस्कः
महाराष्ट्र की सत्ता हथियाने को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने अधूरे बहुमत के साथ जिस तरह से रातों रात मुख्यमंत्री की शपथ ली थी उस राजनीतिक भूल से शायद भाजपा  के नेता खुद भी उबर नहीं पाये है। अब इसकी सफाई देनें की कोशिश में राज्य के एक बड़े नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे फंसते  दिख रहे है। देवेन्द्र फडणवीस द्वारा बिना पर्याप्त संख्या के शपथ लिये जाने का  यह कहकर बचाव किया कि फडणवीस ने शपथ सरकार चलाने के लिये नहीें बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया 40 हजार करोड़ रूपये के दुरूपयोग से बचाने के लिये ली थी। जिससे ठाकरे सरकार उन पैसों को अनुचित तरीके से खर्च न कर सके । तमाम राजनितिक उठापटक के बाद जब उदधव ठाकरे ने प्रदेश  की बागडोर सम्हाली तो ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अब मुम्बई का सियासी पारा स्थिर हो जाऐगा । मगर अनन्त हेगड़े के ताजा़ बयान ने राजनीति फिर से गर्म कर दी है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर एक खुलासा किया है। उनका दावा है कि भाजपा ने केंद्र सरकार के 40 हजार करोड़ रुपये का फंड बचाने के लिए फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया। इसे लेकर शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उनपर निशाना साधा है। उनका कहना है कि यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है। हेगड़े ने कहा, 'आप सभी इस बात को जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (देवेंद्र फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और फिर उसने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें यह बात मालूम नहीं थी कि हमारे पास बहुमत नहीं है और फिर भी वह मुख्यमंत्री बन गए। यह वो सवाल है जो हर कोई पूछता है।'

Hegde's statement, BJP said "we pretended to form the government"

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post