` 2.74 करोड़ रुपए की लागत से 183 और प्राईमरी स्कूलों में सोलर पैनल लगेंगेःसिंगला

2.74 करोड़ रुपए की लागत से 183 और प्राईमरी स्कूलों में सोलर पैनल लगेंगेःसिंगला

Solar panels will be installed in 183 primary schools with 2.74 crore- Singla share via Whatsapp

Solar panels will be installed in 183 primary schools with 2.74 crore- Singla


बुनियादी सहूलतों को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा विभाग के सौहृदर्य प्रयास


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के सरकारी स्कूलों के बिजली के खर्चे घटाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 183 और प्राईमरी स्कूलों में 2.74 करोड़ रुपए के खर्च के साथ 3 किलोवाट उत्पादन क्षमता वाले सोलर पैनल लगाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी प्राईमरी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को और मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर यत्न किये जा रहे हैं। स्कूलों में बिजली की समस्या को हल करने और खर्चे को घटाने के लिए सोलर पैनल लगाना बहुत ही लाभप्रद कदम है।

सिंगला ने कहा कि सोलर ऊर्जा आने वाले समय की जरूरत है। सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के किये जा रहे प्रयासों से स्कूलों में सोलर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली के उपभोग को घटाया जायेगा। इसके साथ ही कुदरती सौर ऊर्जा का उचित प्रयोग भी हो सकेगा। श्री सिंगला ने कहा कि इससे पहले 3214 स्कूलों में 97.55 करोड़ की लागत से सोलर ऊर्जा प्रोजैक्ट स्थापित किये जा रहे हैं। अब 3-किलोवाट उत्पादन क्षमता वाले सोलर पैनल लगाने से जिला फिरोजपुर के अन्य 183 सरकारी प्राईमरी स्कूलों को भविष्य में बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी।  
---

Solar panels will be installed in 183 primary schools with 2.74 crore- Singla

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post