` Engineering Departmentः लुधियाना रेलवे स्टेश के 600 मीटर खस्ताहाल रेल ट्रैक को 108 घंटे में बनाया कंक्रीट ट्रैक
Latest News


Engineering Departmentः लुधियाना रेलवे स्टेश के 600 मीटर खस्ताहाल रेल ट्रैक को 108 घंटे में बनाया कंक्रीट ट्रैक

Engineering Department: Concrete track of 600 meter crumbling rail track of Ludhiana railway station constructed in 108 hours share via Whatsapp

Engineering Department: Concrete track of 600 meter crumbling rail track of Ludhiana railway station constructed in 108 hours


 एक-तिहाई समय में बलास्टलेस ट्रैक बनाने की उपलब्धि हासिल की गयी


कंक्रीट ट्रैक में परिवर्तित होने से ट्रेनों की संरक्षा और रेल यात्रियों की सुरक्षा होगी

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
अनलॉकडाउन-2 में फिरोजपुर मंडल के इंजिनियरिंग विभाग द्वारा लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 के ट्रैक को एक नई तकनीक लगाकर 108 घंटे में 600 मीटर लम्बे ट्रैक को कंक्रीट ट्रैक में परिवर्तित कर दिया है। यहां बताना जरुरी है कि रेलवे का यह ट्रैक पहले  लकड़ी के स्लीपर वाला था। लगभग 300 कंक्रीट के स्लीपरों को असंकुचित-स्वप्रवाह युक्त मेटिरियल द्वारा भरा गया।
इस अत्याधुनिक सामग्री के प्रयोग की तकनीक को भारतीय रेलवे के सिविल संस्थान, पुणे द्वारा जून, 2015 में प्रकाशित किया गया था। जो कि वर्तमान अनुराग कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता द्वारा प्रस्तुत किया गया। लगभग 120 पुराने स्लीपरों को नए स्लीपरों से बदल दिया गया एवं पुरे ट्रैक की रेलों को नवीनीकृत कर वेल्डिंग कर दिया गया है। इस तकनीक से वर्तमान में प्रायोजित तकनीक की अपेक्षा लगभग एक-तिहाई समय में बलास्टलेस ट्रैक बनाने की उपलब्धि हासिल की गयी है। अनलॉकडाउन-2 में यह कार्य ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किए बिना सुगमता एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया जो कि सामान्य समय में ट्रेन-संचालन को प्रभावित किए बिना संभव नहीं था। इससे अब स्टेशन पर ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी तथा उनकी संरक्षा भी सुनिश्चित होगी और रेल यात्रियों की सुरक्षा भी होगी।
सहायक अभियंता, लुधियाना एवं इनके सब-डिवीज़न के सभी रेलकर्मियों ने इस कार्य में सराहनीय योगदान दिया। यह कार्य भीषण गर्मी के दौरान किया गया जो कि अत्यधिक कठिनाई वाला था। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस तकनीक से मंडल के अन्य सभी स्टेशनों के कंक्रीट ट्रैक प्लेटफार्मों के सुदृधिकरण एवं नवीनीकरण करने की योजना तैयार की जा रही है।

Engineering Department: Concrete track of 600 meter crumbling rail track of Ludhiana railway station constructed in 108 hours

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी