` अकाली-कांग्रेसीयों में झड़प, एक की टांग टूटी, कई जख्मी
Latest News


अकाली-कांग्रेसीयों में झड़प, एक की टांग टूटी, कई जख्मी

SAD-Congress conflict, several injured share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अमृतसर: हलका मजीठा के गांव मीयां पंधेर में रविवार को चुनावी रंजिश में हुई झड़प में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि इसे तीन थानों कि पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है दोनों गुटों में जमकर ईट-पत्थर चले। इस झड़प में निर्मल सिंह पुत्र तारा सिंह की टांगे टूट गई। इसके अलावा कई अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कत्थूनंगल, मत्तेवाल तथा मजीठा थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थान पर पहुंचे पुलिस सब डिवीजन मजीठा के डीएसपी हरसिमरत पाल सिंह ने स्थिति को काबू में किया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही हलका मजीठा से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया मौके पर पहुंच गए और घायलों को डाक्टरी इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। लाली मजीठिया ने कहा कि अकाली विधायक के इशारे पर यह हमला सोची समझी साजिश के तहत करवाया गया। इस संबंध में डीएसपी मजीठा ने कहा कि डाक्टरी रिपोर्ट के आधार पर बनती कारवाई की जाएगी।

SAD-Congress conflict, several injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया