`
इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

proud moment for Innocent Hearts School, two students have brought laurels to the institution by excelling in national and international-level sports competitions share via Whatsapp

proud moment for Innocent Hearts School, two students have brought laurels to the institution by excelling in national and international-level sports competitions

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है कि दो छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर ब्रांच की कक्षा II की प्रतिभाशाली छात्रा तनवीर कौर खिंडा ने 15 से 21 जून 2025 तक गुरुग्राम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज चैंपियनशिप में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें एशियाई खेलों (अंतर्राष्ट्रीय स्तर) के लिए चुना गया है।

इस उपलब्धि को और भी विशेष बनाता है उनका 1570 का अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग स्कोर, जो पंजाब में इस आयु वर्ग की किसी भी लड़की द्वारा प्राप्त किया गया अब तक का सबसे ऊँचा स्कोर है। विद्यालय के गौरव को और बढ़ाते हुए, ग्रीन मॉडल टाउन ब्रांच की कक्षा X-D की समर्पित एथलीट हरगुन हुंदल ने 19 से 23 जून, 2025 के दौरान कोलकाता में आयोजित 9वीं रैंकिंग स्पीड स्केटिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 10,000 मीटर पॉइंट-टू-पॉइंट (रोड) रेस में ब्रोंज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें यह सम्मान दिलाया।

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने दोनों छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके प्रशिक्षकों तथा माता-पिता के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस पूरे सफ़र में उन्हें भरपूर समर्थन दिया।

proud moment for Innocent Hearts School, two students have brought laurels to the institution by excelling in national and international-level sports competitions

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post