` अक्टूबर से भारतीय बाजार में आएगा फैशन ब्रांड विस्मय
Latest News


अक्टूबर से भारतीय बाजार में आएगा फैशन ब्रांड विस्मय

fashion brand vismay come in October in the Indian market share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: लॉस एंजेलिस का फैशन ब्रांड ‘विस्मय’अक्टूबर से भारतीय बाजार में कदम रखने की तैयारी में है। एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भारत में आने वाले इस ब्रांड के संग्रह में शॉल, स्टोल और स्कार्फ शामिल हैं। विस्मय निदेशक शिकुल नरुला ने बताया कि वह विस्मय को भारत में लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अमेरिका और यूरोप में एक ब्रांड के रूप में सफल होने के बाद उनके लिए विस्मय को भारतीय बाजार में लॉन्च करना एक स्वाभाविक कदम था। विस्मय के उत्पादों को वैश्विक रुझानों को ध्यान में रखते हुए भारत में निर्मित किया जाता है और लॉस एंजेलिस में इनकी स्टाइलिंग की जाती है। यतिन नरुला और शिवानी मेहरोत्रा द्वारा स्थापित ब्रांड यूरोप, जापान और उत्तरी अमेरिका में मशहूर है।

fashion brand vismay come in October in the Indian market

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया