इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिजली कटौती वाले बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हिंदू त्यौहारों पर उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं आती है। बेवजह से प्रधानमंत्री ने बिजली कटौती को यूपी चुनाव में मुद्दा बनाया। आरती और पूजा पाठ के लिए बिजली काटी गई थी पता नहीं किसने उन्हें ये बता दिया कि बिजली काट दी गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले झूठ बोलने में माहिर हैं।
अखिलेश के बोल-
-बीजेपी वालों के पास गिनाने को उपलब्धियां नहीं हैं।
-सपा सरकार ने कई जनहित की योजनाएं शुरू कीं।
-समाजवादी लोग उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं।
-क्योटो का 5 प्रतिशत विकास भी बनारस में नहीं हुआ है।
-प्रधानमंत्री के क्योटो के वादे का क्या हुआ।
-आखिरी चरण में भी सबसे ज्यादा सीटें जीतेंगे।
-डर के चलते बीजेपी को बार बार रोड शो करने पड़े।
-प्रधानमंत्री ने काशी को क्योटो बनाने का झूठा सपना दिखाया।