इंडिया न्यूज सेंटर, पटियालाः भारतीय सेना में बंपर भर्तियां हो रही हैं और आवेदन करने के लिए बस कुछ दिन बाकी रह गए हैं तो जल्दी कीजिए, कहीं सुनहरा मौका छूट न जाए। दरअसल, फौज में भर्ती के लिए पटियाला-संगरूर रोड स्थित पटियाला फ्लाइंग क्लब के सामने एक से 11 अगस्त तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में पटियाला, संगरूर, मानसा, बरनाला और फतेहगढ़ साहिब जिलों के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। कर्नल अनिल एम वरगीज ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक जून से शुरू की जा चुकी है। भर्ती में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय फौज की वेबसाइट पर जाकर 16 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फौज में यह खुली भर्ती सिपाही, क्लर्क, तकनीकी, नर्सिंग सहायक और ट्रेडमैन पदों के लिए की जानी है। सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। क्लर्क, नर्सिंग सहायक, तकनीकी और ट्रेडमैन पद के लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की जन्म तिथि एक अक्टूबर 1994 से एक अप्रैल 2000 के बीच होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवार भर्ती वाले दिन अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज की 40 फोटो साथ लेकर आएं, जबकि सिख उम्मीदवारों के लिए 40 फोटो पगड़ी के साथ और 40 फोटो बिना पगड़ी के लाना अनिवार्य है।