` अटकलों पर विराम राहुल के साथ रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी

अटकलों पर विराम राहुल के साथ रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी

Rai Bareli, Priyanka Gandhi with Rahul came to rest speculation Amethi and Rai Bareli, the candidates took a sigh of relief share via Whatsapp

अमेठी व रायबरेली के उम्मीदवारों ने ली राहत की सांस


इंडिया न्यूज सेंटर, रायबरेलीः प्रियंका गाधी का अमेठी व रायबरेली में चुनाव प्रचार को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।  अमेठी और रायबरेली की सीटों में चुनाव प्रचार करने के लिए राहुल और प्रियंका रायबरेली पहुंचे। पहले प्रियंका गांधी के इस कार्यक्रम में आने का असमंजस था। रायबरेली में हो रही इस रैली में गठबंधन के दोनों दलों के नेता मौजूद रहे। प्र‌ियंका गांधी ने शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ चुनाव मैदान पर उतरकर कयासों पर व‌िराम द‌िया। चर्चा यह भी है कि केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल के खिलाफ लड़ने वाली स्मृति ईरानी के प्रियंका पर किए गए सियासी हमले भी इस फैसले की एक वजह हैं। स्मृति ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी मंचों से कहा था कि प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए बाहर नहीं निकल रही हैं। राहुल ने कहा, आप अपने कैबिनेट में जाइए, मीटिंग कर‌िए आप तो 15 मिनट में ही कर्जा माफ कर सकते हो। किस प्रकार की सौदेबाजी कर रहे हैं? बिहार में भी मोदी ने ऐसा ही कहा था कि बिहार में सरकार बनते ही स्पेशल पैकेज मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां भी जाते हैं कुछ न कुछ वादा करके आ जाते हैं। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने शाहरुख खान की ‌फ‌िल्म द‌िलवाले दुल्ह‌िनयां ले जाएंगे की तरह वादा क‌िया था क‌ि अच्छे द‌िन आएंगे। राहुल ने कहा, मोदी कहते हैं हिंदुस्तान गंदा है, सफाई करनी है। मैं अमेरिका जा रहा हूं ओबामा से मिलने, तुम लोग सफाई करो। आठ नवंबर को कहते हैं, माताओं बहनों एक नया आइडिया आया है, आपके घर में जो पैसा है और आपने जो बचत की है अब मैं उसको कागज में बदलना चाहता हूं, जाओ बैंक के सामने खड़े हो जाओ।

Rai Bareli, Priyanka Gandhi with Rahul came to rest speculation Amethi and Rai Bareli, the candidates took a sigh of relief

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post