` अटल जी के देहांत पर बदनौर द्वारा दुख व्यक्त

अटल जी के देहांत पर बदनौर द्वारा दुख व्यक्त

BADNORE MOURNS PASSING AWAY OF ATAL JI share via Whatsapp

BADNORE MOURNS PASSING AWAY OF ATAL JI

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगड़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्ध नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। अपने शौक संदेश में बदनौर ने कहा कि श्री वाजपेयी भारतीय राजनीति के क्षेत्र के एक महान और दिग्गज नेता थे। उनके देहांत से देश ने एक तजुर्बेकार राजनीतिज्ञ, सच्चे राजनेता और सबसे एक अच्छा मनुष्य खो दिया है। अपनी विद्वत्ता,सूझ -बूझ और मस्तिक सकारामकता स्वरूप उन्होंने सारी दुनिया के सैंकड़े दिलों पर राज किया। उनका सारा जीवन भारतीय लोगों को समर्पित रहा। दृढ़ इरादे और सम्पर्ण भाव वाला यह भारतीय राजनीतिज्ञ सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में डाले गए पदचिन्हों के लिए रहती दुनिया तक याद रखा जायेगा। बदनौर ने अपना दु:ख प्रकटाते हुए परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने और बिछड़ी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने के लिए परमात्मा के आगे अरदास भी की।

BADNORE MOURNS PASSING AWAY OF ATAL JI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post