इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुरः कांग्रेस सरकार ने महिला अधिकारियों को खास तवज्जो दी है। कैप्टन राज में पहली बार तीन आई.ए.एस. जोड़े पंजाब में 6 जिलों का नेतृत्व करेंगे। महिला अधिकारियों को उप आयुक्त और दो एस.एस.पी. के रूप में तैनात किया गया है जबकि अकाली सरकार में एक आई.ए.एस. दंपति सुमित जारंगल व ईशा कल्याण मुक्तसर और फजिलका जिलों में तैनात थे। कैप्टन सरकार द्वारा हालिया प्रशासनिक फेरबदल में जोड़े को स्थानांतरित नहीं किया गया। इसके साथ दो और जोड़े - 2009 बैच के विपुल उज्जवाल और सोनाली गिरि तथा अमित कुमार और नीलिमा (2008 बैच) को जिला प्रमुख बनाया गया है। विपुल को होशियारपुर में डी.सी. के रूप में तैनात किया गया है जबकि उनकी पत्नी सोनाली शहीद भगत सिंह नगर में तैनात हैं। इसी तरह, नीलिमा ने अपने पति अमित का पठानकोट का प्रभार संभाला, जिन्हें गुरदासपुर पड़ोस में स्थानांतरित कर दिया गया है।