सिद्धू-मनप्रीत-चन्नी को मिल सकता है बड़ा पद
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः पंजाब में आज कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार बनाने जा रहे है। कैप्टन आज अपने मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं। नवजोत सिद्धू को भी बड़ा पद देने की तैयारी चल रही है। कैबिनेट में शामिल होने के लिए अभी से लाबिंग शुरू हो गई है। नवजोत सिंह सिद्धू उप मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन इस पर अंतिम मुहर राहुल गांधी की ही लगेगी। विस स्पीकर को लेकर पेंच फंसा है। अगर वेरका स्पीकर बनते हैं तो अमृतसर में तीन मंत्री बनाने की टेंशन भी कैप्टन सरकार को नहीं रहेगी। बठिंडा से जीते मनप्रीत बादल का वित्तमंत्री बनना तय है। सीएलपी लीडर चरणजीत सिंह चन्नी, डॉ राजकुमार वेरका और अरुणा चौधरी को दलित चेहरों के रूप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
कैबिनेट के लिए इन सभी के नाम पर भी चर्चा
कैप्टन की कैबिनेट के लिए 6 बार चुनाव जीत चुके पटियाला देहाती के विधायक ब्रह्मा मोहिदर का नाम सबसे आगे आ रहा हैं। राणा गुरजीत सिंह, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, साधु सिंह धर्मसोत, राकेश पांडे, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, ओपी सोनी, राणा केपी, अरुणा चौधरी का नाम भी चल रहा है। भले ही कैप्टन अमरिदर सिंह ने मंत्री बनने के लिए तीन बार विजेता होने का मानक तय किया है, लेकिन राहुल कोटे से आने वाले मंत्रियों के मामले में इस नियम को लचीला बनाया जाना तय है। माना जा रहा है कि राहुल कोटे से दूसरी बार चुनाव जीते यूथ कांग्र्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिदर सिंह राजा वड़िंग, संगरूर से विजय इंदर सिंगला और पहली बार चुनाव जीत कर आए अमित विज का मंत्री बनना तय है।