जितेंद्र, पठानकोट: कमल ट्रेनिंग व वेलफेयर सोसायटी की ओर से करवाए जा रहे मिसेज पठानकोट पंजाब सीजन 1 का फाइनल मुकाबला सैली रोड स्थित ऑडीटोरियम में किया गया। राज कुमारी की अगुवाई में आयोजित इस मुकाबले में मुख्य रूप से विधायक अश्वनी शर्मा व विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक शर्मा पहुंचे। फाइनल राऊंड में फैशन डिजाइनर सुजाता शर्मा, मिसेज इंडिया अर्थ की फाईनलिस्ट रह चुकीं मृदुला ओबरॉय, वानी सेठ, कमलेश और ज्योति ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विशेषातिथि जतिंद्र देव शर्मा व मनोज शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फाइनल राऊंड में 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फाइनल में प्रतिभागियों को पांच पड़ावों से गुजरना पड़ा। सभी पड़ावों से गुजरने के बाद मिसेज पठानकोट पंजाब का ताज अमिता मन्हास के सिर सजाया गया। इसके अलावा फस्र्ट रनर-अप सीमा, सेकेंड रनर-अप शिफाली रहीं। बाकी प्रतिभागियों को विभिन्न टैग देकर नवाजा गया। एंकर आरके शर्मा द्वारा जीना यहां, मरना यहां पर दी गई प्रस्तुति हर किसी के आकर्षण का केंद्र रही। अंत में कमल ट्रेनिंग व वेलफेयर सोसायटी के रोहित बानल, आरके शर्मा, दविंदर, कुलविंदर सिंह, रॉबिन व बलजीत ने सबको सम्मानित किया।