इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: राज्यसभा में मोदी के रेनकोट वाले बयान पर हंगामा मचने के बाद मोदी तो खामोश रहे लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पलटवार किया है। उत्तराखंड के नई टिहरी में आयोजित जनसभा में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं कहा। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन पर निशाना साधा और कहा कि मनमोहन के कार्यकाल में कई घोटाले हुए लेकिन उन्होंने और कांग्रेस ने सभी घोटालों से पल्ला झाड़ लिया। शाह ने कहा, मोदी ने संसद में मनमोहन पर ऐसा क्या बुरा कह दिया? यूपीए शासन में हुए घोटालों की जिम्मेदारी मनमोहन सिंह की ही है। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए। 2जी, आदर्श जैसे घोटाले हुए। इन सबकी जिम्मेदारी मनमोहन और कांग्रेस पार्टी की है। बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आजादी से अबतक के 70 साल के इतिहास में आधे समय तक महत्वपूर्ण आर्थिक पदों पर रहे और इस दौरान इतने घोटाले हुए, लेकिन उनपर कोई दाग नहीं लगा।