इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को कसाब करार दिया है। मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह बात कही है, जिसमे उन्होंने कसाब की संज्ञा कर डाली जिसमें उन्होने ने क से कांग्रेस सा समाजवादी पार्टी और ब से बसपा तीनो मिलकर कसाब बन गए है। प्रदेश को बचाने के लिए कहा है.जिसमे कांग्रेस-सपा और बसपा को कसाब बताया और इससे मुक्ति का आह्वान किया है। बता दे कि अमित शाह ने पूर्वांचल की पहली सभा की शुरुआत आज़मगढ़ के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से की जिसमे उन्होंने समाजवादी पार्टी,कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए शाह ने आरोप लगाया कि लैपटॉप बांटने से पहले अखिलेश धर्म पूछते हैं। वही वे 5 सालो से मुख्यमंत्री बने हुए है फिर भी अच्छे दिन के बारे में पूछ रहे है। शाह ने लोगो से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने को कहा है।