` अमीर बनने के लिए करें रविवार की रात ये असरकारक तांत्रिक उपाय
Latest News


अमीर बनने के लिए करें रविवार की रात ये असरकारक तांत्रिक उपाय

To become rich, these effective technological solutions on Sunday night share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधरः
दुनिया का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अमीर शख्स के रूप में अपनी पहचान बनाने को आतुर न हो। समस्त सुख के साधन धन से ही तो खरीदे जा सकते हैं। वैभव और ऐश्वर्य की चाह भी दौलत से पूर्ण होती है। आप भी अमीर शख्स के रूप में अपनी पहचान बनाने को आतुर हैं तो रविवार की रात करें ये असरकारक तांत्रिक उपाय। ध्यान रहे ये उपाय केवल रविवार की रात ही करना है, किसी अन्य दिन नहीं कर सकते। इस उपाय के प्रभाव से आपको जीवन भर धन की कमी नहीं होगी। घर में खुशियां, सुख-समृद्धि आएगी, नकारात्मक शक्तियां भाग जाएंगी।
रविवार रात को सोते समय एक गिलास दूध अपने सिर के पास रखें। इस बात का  ध्यान रखें कि दूध गिरना नहीं चाहिए। अगले दिन सुबह उठकर नित्य कार्यों से निवृत होकर इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ये उपाय प्रत्येक रविवार की रात को करें। जो व्यक्ति इस उपाय को करेगा उसकी नजर दूर होगी, सफलता-संपन्नता, यश- पैसा आने लगेगा अौर सारे कार्य बनते जाएंगे।
सोमवार के दिन सुबह शीघ्र उठकर स्नान आदि से निवृत होकर शिवालय जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। लगातार सात सोमवार ये उपाय करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी। इसके साथ ही कुंडली में कोई ग्रह अशुभ प्रभाव डाल रहा होता है तो वह भी टल जाता है।

To become rich, these effective technological solutions on Sunday night

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया