` अयोध्या मामले में पांच दिन सुनवाई होने पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने जताई आपत्ति

अयोध्या मामले में पांच दिन सुनवाई होने पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने जताई आपत्ति

Advocate of Muslim side objected to Ayodhya case for five days hearing share via Whatsapp

Advocate of Muslim side objected to Ayodhya case for five days hearing

नेशनल डेस्कः
सर्वोच्य न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में लगातार चौथे दिन सुनवाई शुरू कर दी है। मुस्लिम पार्टियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने अदालत से कहा कि यह अफवाह है कि अदालत मामले की सुनवाई के लिए पूरे पांच दिन बैठेगी। उन्होंने पांच दिन सुनवाई किए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, 'यदि सुनवाई हफ्ते में पांच दिन होती है तो यह अमानवीय है और न्यायालय की सहायता करना संभव नहीं होगा। हम अदालत की इस गति के साथ नहीं चल सकेंगे। मुझे इस केस को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस पर मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने कहा, 'हमने आपकी परेशानी सुन ली है। हम आपको जल्दी ही सूचित कर देंगे।' इससे पहले यह फैसला लिया गया था मामले की सुनवाई हफ्ते में तीन दिन होगी लेकिन चौथे दिन भी इसकी सुनवाई जारी है। कहा जा रहा है कि अब हफ्ते में पांच दिन मामले की सुनवाई होगी।

Advocate of Muslim side objected to Ayodhya case for five days hearing

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post