` अाप की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने EVM की सुरक्षा के लिए पंजाब में भेजी विशेष टीम
Latest News


अाप की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने EVM की सुरक्षा के लिए पंजाब में भेजी विशेष टीम

After complaining of emails the EC sent a special team in the state for the protection of EVM share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ : अाम अादमी पार्टी की लगातार शिकायतों के बाद अाखिरकार चुनाव अायोग ने पंजाब में एक विशेष टीम भेजी है। ये टीम ईवीएम के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा संबंधी के मद्देनजर भेजी गई है। आयोग ने आप की पंजाब इकाई के संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच द्वारा 6,13 और 14 फरवरी को की गई शिकायत के बाद टीम भेजने का फैसला किया है। आयोग के सचिव अविनाश कुमार द्वारा कल जारी आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेन्दर चौधान (आईएएस अधिकारी) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार को तरनतारन, जालंधर तथा पटियाला जिले और नाभा विधानसभा क्षेत्र एवं लुधियाना के ईवीएम स्ट्रांग रूम का दौरा कर ईवीएम की सुरक्षा संबंधी स्थिति के बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आयोग ने हिमाचल प्रदेश तथा दिल्ली के चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि यह टीम वहां जाकर राजनीतिक दलों के साथ इस बारे में बैठक करेगी और इस बात का जायजा लेगी कि जिला प्रशासन इस संबंध में क्या कार्रवाई कर रहा है। यह टीम स्ट्रांग रूम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग और लॉगबुक में रिकॉर्ड बातों का भी अध्ययन करेगी। आयोग ने टीम को कहा है कि वह 17 फरवरी तक आप की तीन शिकायतों के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट आयोग को दे दे।

After complaining of emails the EC sent a special team in the state for the protection of EVM

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया