Organizing a meeting for the uneducated children by the All India Anti Corruption Committee
नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी की उत्तर प्रदेश की महिला पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित किया कर वंदना की गई। उसके उपरांत ग्रामीण गरीबों एवं मध्यमवर्ग के जो बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते उन बच्चों के विषय पर चर्चा की गई। वैसे तो आजकल शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि सभी की उपयुक्त शिक्षा तक पहुंच संभव हो सके। लेकिन पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गरीबी और शिक्षा की ओर अधूरी जानकारी के कारण पढ़ाई करना नहीं चाहते, उनका मार्गदर्शन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शिक्षा के महत्व का प्रचार प्रसार किया जाएगा इस मीटिंग में सहारनपुर जानसठ शाहपुर मीरापुर हस्तिनापुर खतौली एवं मुजफ्फरनगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित समाजसेवी एवं ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी की उत्तर प्रदेश की महिला टीम की अध्यक्ष गीता ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा गोयल प्रदेश महासचिव रेनू वर्मा एवं प्रदेश सचिव पूजा चौहान उपस्थित रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।