इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: क्या आपको पता है हमारे देश की मिसाइल वूमेन कौन हैं। नहीं पता तो चलिए हम बता देते हैं। टेस्सी थॉमस को देश की मिसाइल वूमेन कहा जाता है। अग्नि मिसाईल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टेस्सी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागरिक प्रशासन, अकादमिक और प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं। अप्रैल, 1964 में केरल के कैथोलिक परिवार में जन्मीं टेस्सी का नाम भी नोबेल अवार्ड विजेता मदर टेरेसा के नाम पर रखा गया। टेस्सी थॉमस जब स्कूल में पढ़ा करती थी, उन दिनों नासा का अपोलो यान चांद पर उतरने वाला था। उस यान के बारे में सुनकर उन्हें प्रेरणा मिली थी कि वो भी एक दिन ऐसा एक राकेट बनाए जो इसी तरह आसमान की ऊंचाई को छू सके। टेस्सी ने डीआरडीओ और इसरो में टेस्सी में तब कदम रखा जब यहां पर पुरुषों का वर्चस्व था। 2012 में टेस्सी ने अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण करके दिखाया। अब टेस्सी थॉमस अब अग्नि मिसाइल का नेवी एडीशन बना रही हैं, जिससे दुश्मन को पानी के रास्ते उसी के घर में मात दी जा सके।