` आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बशीरपुरा मार्केट में लहराया राष्ट्रीय ध्वज
Latest News


आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बशीरपुरा मार्केट में लहराया राष्ट्रीय ध्वज

National flag hoisted at Bashirpura Market to commemorate 75th Amrit Mahotsav of Independence share via Whatsapp

National flag hoisted at Bashirpura Market to commemorate 75th Amrit Mahotsav of Independence


भ्रष्टाचार एवं नशे को ख़त्म करना एक बडी चुनौती:सुरिन्दर पाल


शहीदो द्वारा दिए गए बलिदान को कभी बुलाया नही जा सकता:किशनलाल शर्मा


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: आज 76वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद पंजाब प्रांत के सोशल मीडिया प्रभारी निखिल शर्मा द्वारा बशीरपुरा मार्केट, जालंधर में आज़ादी के अमृत उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रधान डॉ सुरिन्दर पाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथियो द्वारा भारत माँ का पुजन कर राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीत गाए गए।

इस अवसर पर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रधान डॉ सुरिन्दर पाल ने सभी को 76वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश मे भ्रष्टाचार एवं नशा जैसे बीमारी हमारे देश मे बहुत तेजी से फैल रही है हम सबकों एकजुट होकर इस बीमारी को खत्म करना होगा और देश को एक बार फिर खुशहाल बनाना होगा।उन्होंने कहा देश मे 130 करोड़ लोग अगर साल में एक नया अच्छा कार्य करेगे तो 130 नए कार्य ऐसे शुरू हो जाएंगे जिससे देश बुलंदियों को छूने लगेगा।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि देश भर में आज़ादी के 76वे आजादी दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा गुलाम भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए सालों स्वतंत्रता संग्राम चला। घर-घर से युवा जोश, महिलाएं शक्ति और बुजुर्ग इस आंदोलन का हिस्सा बने। नरम और गरम दलों ने अपने अपने तरीके से अंग्रेजों से भारत से बाहर कर देने में अहम भूमिका निभाई। सालों से गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया। आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में देश जश्न मना रहा है। इस जश्न को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। भारत की आजादी में कई लोगों का विशेष योगदान है। उस दौर जब पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में प्रवेश लिया और फिर राजा महाराजाओं की रियासतों पर कब्जा करते हुए देश की सत्ता को काबिज हो गए, तब से देश की मिट्टी पर कई महानायकों का जन्म हुआ, जिनका एकमात्र लक्ष्य देश की आजादी था। भारत के विकास, देशवासियों की खुशहाली के लिए वह लगातार कार्य करते रहे।

इस अवसर पर रजनीश शर्मा,डॉ विनीत शर्मा,चंदन भनोट,मोनू शर्मा,संदीप कुमार, हनी दादर, कमल ग्रोवर,नितिन बरोल, संदीप, रोहित दत्ता, जतिन नारंग, सूरज कुमार,अनूप गुप्ता, दविंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल (गोरा), अश्विनी गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विकास चौहान आदि के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

National flag hoisted at Bashirpura Market to commemorate 75th Amrit Mahotsav of Independence

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDI NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी