इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई नेता पार्टी बदलने में लगे हैं। वरिष्ठ नेता नारारण दत्त तिवारी भी अपने बेटे के साथ आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि तिवारी अपने जीवन के नौ दशक पूरे कर चुके हैं। इस उम्र में आमतौर पर नेता राजनीति से सन्यास ले लेते है लेकिन एन डी तिवारी इस उम्र में नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। दरअसल एन डी तिवारी अपने बेटे रोहित को राजनीति में लाना चाहते हैं। हांलांकि यूपी में अखिलेश ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दे रखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एन डी तिवारी ने अपने बेटे को समाजवादी पार्टी से यूपी की किसी सीट से टिकट दिलाने की कोशिश की लेकिन तिवारी की यह कोशिश सफल नहीं हो सकती। अब तिवारी अपने बेटे को उत्तराखंड में बीजेपी से टिकट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि एन डी तिवारी अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।