` आतंकी देश पाक को करना चाहिए अलग- राजनाथ सिंह

आतंकी देश पाक को करना चाहिए अलग- राजनाथ सिंह

uri sector kashmir, Uri terror attack: 17 soldiers killed, 19 injured share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों के शवों को आज श्रीनगर लाया जाएगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और इसे अलग-थलग करना चाहिए। तो वहीं केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। उरी में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को हमले की जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के उरी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सैन्य शिविर पर हमला किया। इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए। सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान निर्मित हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उरी में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की है। उन्होंने अपने ट्विट संदेश में कहा " उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद होने वाले बहादुर जवानों को मेरी श्रद्धांजलि। भारत ऐसे हमलों के सामने नहीं झुकेगा। आतंकी संगठनों और आतंकी ढांचे को नष्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने उरी हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी को मिलकर एक बेहतर रणनीति तैयार करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह के हमले रोके जा सकें। वहीं भाजपा महासचिव राम माधव ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बताते हुए उसे विश्व समुदाय से आंतकी राष्ट्र घोषित करने की मांग की कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस हमले में हमारे 17 जवान शहीद हो गए हैं लेकिन हमारा हौसला पस्त नहीं हुआ है। गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने उरी में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा अब दुनिया के सामने आ गया है। उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए देशभर में प्रार्थनाएं हो रही है। इसी कड़ी में लखनऊ में मुस्लिम समाज के भाइयों द्वारा विशेष नमाज अदा की गई और पीडि़त परिवारों के लिए दुआ मांगी गई। तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उड़ी हमले में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया। उरी में हुए आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय बिरादरी ने भी निंदा की है। आतंकी हमले की निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद से लडऩे के लिए वह भारत के साथ मजबूत भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन कैरी ने एक वक्तव्य में कहा कि अमेरिका 18 सितंबर को तडक़े कश्मीर में भारतीय सेना के ठिकाने पर आतंकवादी हमले की जोरदार निंदा करता है। उन्होंने पीडि़तों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से भी बातचीत की।

uri sector kashmir, Uri terror attack: 17 soldiers killed, 19 injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






Latest post