Noida police has teamed up 45 children with families under operation smile
सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर और पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में जनपद में 18 जून 2018 से 18 अगस्त 2018 तक 2 माह का आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 18 जून 2018 से दिनांक 18 जुलाई 18 तक उपरोक्त टीमों द्वारा विभिन्न जनपदों मेरठ, मुज्जफरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायू, सीतापुर, शाहजहांपुर, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, इटावा, औरेया, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, फरूर्खाबाद, कन्नौज, एटा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ, हाथरस, सहारनपुर, शामली, कानपुर, देहरादून, पानीपत, सोनीपत, गुडगांव, फरीदाबाद, हरिद्धार, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, दिल्ली, चण्डीगढ, पंचकुला, यमुनानगर, रोहतक, झज्जर, रेवाडी, चरखी दादरी व गौतमबुद्धनगर के विभिन्न शैल्टर होम/चाइल्ड केयर संस्थाओं एवं विभिन्न स्थानों पर जनपद से अपह्त/गुमशुदा बच्चों की तलाश की गयी।जिसमें जनपद पुलिस द्वारा कुल 45 (24 लडके तथा 21 लडकियो) अपहृत/गुमशुदा बच्चों को तलाशने में सफलता प्राप्त हुयी है।जिसमें 17 अपहृत/गुमशुदा बच्चों के सम्बन्ध में जनपद के थाना सैक्टर 20, सैक्टर 39, सैक्टर 24, सैक्टर 49, फेस 2, ग्रेटर नोएडा, बादलपुर, फेस 3, कासना, सूरजपुर में पूर्व में अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त बच्चों को उनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त टीमों का पुनः विभिन्न जनपदों में बच्चों की तलाश हेतु रवाना किया जा रहा है।